Advertisment

Direct Tax: इस राज्य से मिला सबसे ज्यादा डायरेक्ट टैक्स, आबादी में नंबर वन होने के बाद भी इस स्थान पर है उत्तर प्रदेश

Direct Tax: देश में होने वाले सभी विकास कार्य सरकार को मिलने वाले टैक्स से ही पूरे होते हैं. ऐसे में डायरेक्ट टैक्स सरकार की सबसे बड़ा आमदनी मानी जाती है. हालही में किस राज्य ने कितना डायरेक्ट टैक्स दिया, इसका डेटा सामने आया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Tax

इस राज्य से मिला सबसे ज्यादा डायरेक्ट टैक्स (Social Media)

Advertisment

Direct Tax Collection Data: आबादी के लिहाज से उत्तर प्रदेश के राज्य का सबसे बड़ा राज्य है, लेकिन डायरेक्ट टैक्स देने के मामले में यूपी देश के कई राज्यों से काफी पीछे है. दरअसल, सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) की ओर से जारी किए गए टैक्स कलेक्शन के आंकड़ों से इस बात का पता चलता है कि यूपी वाले कई राज्यों की तुलना में बेहद कम डायरेक्ट टैक्स देते हैं. सीबीडीटी के आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में यूपी ने सिर्फ 48,333.44 करोड़ रुपये का योगदान दिया है. वहीं आबादी के मामले देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य बिहार का  वित्त वर्ष 2023-24 में कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 6692.73 करोड़ रुपये रहा है. जो वित्त वर्ष 2022-23 के 6845.32 करोड़ रुपये से कम है.

महाराष्ट्र से मिलता है सबसे ज्यादा टैक्स

सीबीडीटी ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन को लेकर टाइम सीरीज डेटा जारी किया है. इस डेटा के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों को मिलाकर कुल 19.62 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स वसूल किया गया. जिसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र का योगदान रहा. वहीं इस वित्त वर्ष में महाराष्ट्र से कुल 7,61,716.30 करोड़ रुपये (7.62 लाख करोड़ रुपये) डायरेक्ट टैक्स मिला. यानि कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में अकेले महाराष्ट्र का 39 फीसदी योगदान है. वहीं सरकार के खजाने में डायरेक्ट टैक्स के रूप में उत्तर प्रदेश से 15 गुना ज्यादा टैक्स महाराष्ट्र से मिला है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे, ऐसा करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने

डायरेक्स टैक्श में शामिल हैं ये टैक्स

बता दें कि डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में सबसे पहले इनकम टैक्स (Income Tax) आता है. उसके बाद कॉरपोरेट टैक्स (Corporatae Tax) और सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) शामिल है.

ये भी पढ़ें: बरेली से आगरा-मथुरा का सफर होगा आसान, बनाया जा रहा 216 किमी लंबा फोरलेन , 1527 करोड़ रुपये जारी

दूसरे स्थान पर रहा ये राज्य

डायरेक्ट टैक्स देने के मामले में महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक का दूसरा स्थान है. वित्त वर्ष 2023-24 में कर्नाटक से 2.35 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स मिला. जबकि तीसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली रही. जहां से सबसे ज्यादा डायरेक्ट टैक्स सरकार को मिला. दिल्ली से कुल 2.03 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स मिला. वहीं तमिलनाडु चौथे स्थान पर रहा. जहां से करीब 1.27 लाख करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स वसूल किया गया.

ये भी पढ़ें: सरकार का बड़ा ऐलान, अब किडनी मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

पांचवें स्थान पर रहा गुजरात

वहीं गुजरात इस सूची में पांचवें स्थान पर है. जहां से डायरेक्ट टैक्स के रूप में सरकारी के खजाने में 93,300 करोड़ रुपये जमा किए गए. वहीं तेलंगाना छठवें स्थान पर है. जहां से सरकार को कुल 84,439 करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स मिला. वहीं हरियाणा  (Haryana) 70,947.31 करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स देकर सातवें स्थान पर रहा. वहीं पश्चिम बंगाल ने 60,374.64 करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स दिया. इसके बाद ये राज्य आठवें स्थान पर रहा.

Income Tax Uttar Pradesh Business News Direct Tax Maharashta
Advertisment
Advertisment