Advertisment

देश के 10 लाख बैंककर्मी 26 दिसंबर को करेंगे हड़ताल

सरकार से समझौता वार्ता विफल हो जाने के बाद सरकारी और निजी बैंकों के करीब 10 लाख बैंककर्मी 26 दिसंबर को हड़ताल करेंगे

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
देश के 10 लाख बैंककर्मी 26 दिसंबर को करेंगे हड़ताल
Advertisment

सरकार से समझौता वार्ता विफल हो जाने के बाद सरकारी और निजी बैंकों के करीब 10 लाख बैंककर्मी 26 दिसंबर को हड़ताल करेंगे. ये लोग बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक और विजया बैंक के विलय के खिलाफ आंदोलन करने जा रहे हैं. ऑल इंडिया बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. एआईबीईए के महासचिव सी. एच. वेंकटाचलम ने बताया, 'आज (गुरुवार) दिल्ली में हुई समझौता वार्ता के दौरान अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त ने तीनों बैंकों और आईबीए (इंडियन बैंक एसोसिएशन) को सलाह दी कि वे यूनियन के साथ बातचीत करें और यूनियन की चिंताओं से सरकार को अवगत कराएं.'

वेंकटाचलम ने कहा, "आईबीए का कहना है कि सरकार की तरफ से अभी तक कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. इसलिए समझौता वार्ता विफल हो गई है और हम 26 दिसंबर की हड़ताल पर कायम हैं.

युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के तहत आनेवाले बैंकिंग क्षेत्र की नौ यूनियनों में से एक एआईबीईए भी है. वेंकटाचलम के मुताबिक, यह हड़ताल सिर्फ बैंकों के विलय के खिलाफ है और आईबीए के साथ वेतन संशोधन वार्ता पर कोई गतिरोध नहीं है.

वहीं, एआईबीईए ने कहा कि भारत में अभी तक बैंकिंग सुविधाएं सभी जगहों पर ठीक से पहुंची भी नहीं है. ऐसे में बैंकों के विलय से उनकी शाखाएं बंद हो जाएंगी, जबकि फोकस बैंकों के बड़े-बड़े कर्ज की वसूली पर होनी चाहिए. क्रिसमस की छुट्टी 25 दिसंबर को है, ऐसे में 26 दिसंबर को हड़ताल हो जाने से बैंक दो दिन बंद रहेंगे.

Source : News Nation Bureau

Bank strike BUSINESS FINANCE
Advertisment
Advertisment