चालू वित्त वर्ष में साल-दर-साल टैक्स कलेक्शन में 24 प्रतिशत की वृद्धि

वित्त वर्ष 2022-23 में टैक्स कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि के नेट कलेक्शन से 24.26 प्रतिशत अधिक रहा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 61.79 प्रतिशत हासिल किया जा चुका है. चालू वित्त वर्ष के दौरान 30 नवंबर तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 66.92 प्रतिशत अधिक आयकर रिफंड जारी किए गए.

author-image
IANS
New Update
DA hike

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

वित्त वर्ष 2022-23 में टैक्स कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि के नेट कलेक्शन से 24.26 प्रतिशत अधिक रहा. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के बजट अनुमान का 61.79 प्रतिशत हासिल किया जा चुका है. चालू वित्त वर्ष के दौरान 30 नवंबर तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 66.92 प्रतिशत अधिक आयकर रिफंड जारी किए गए.

1 अप्रैल से 30 नवंबर के बीच 2.15 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए. ई-फाइलिंग पोर्टल के बावजूद समस्याएं सामने आ रही हैं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में दावा किया कि आकलन वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर दाखिल करना अधिक आसान था.

इसमें कहा गया है कि डेटा का बड़ा भाग प्री-फिल्ड था, जिससे आईटीआर दाखिल करना आसान हो गया. 31 जुलाई के दिन ही 72 लाख से ज्यादा आईटीआर फाइल किए गए. साथ ही जुलाई में पांच करोड़ से ज्यादा आईटीआर फाइल किए गए. मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा, आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 30 नवंबर तक सात करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

current financial year 24 percent Tax Collection year-on-year
Advertisment
Advertisment
Advertisment