देश में घरेलू विमान यात्रियों की आवाजाही में अक्टूबर में 13.34 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. आधिकारिक आंकड़ों से गुरुवार को यह जानकारी मिली. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, समीक्षाधीन माह में घरेलू एयरलाइन्स से कुल 1.18 करोड़ यात्रियों ने सफर किया, जबकि साल 2017 के इसी महीने में कुल 1.04 करोड़ यात्रियों ने सफर किया था.
आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 की जनवरी-अक्टूबर अवधि में घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है.
और पढ़ें : ये 6 गलतियां Insurance क्लेम में बनती हैं दिक्कत, अभी सुधार लें भूल
डीजीसीए ने अपने मासिक घरेलू ट्रैफिक रिपोर्ट में कहा, "घरेलू एयरलाइनों से 2018 के जनवरी-अक्टूबर अवधि में विमान यात्रा करनेवाले यात्रियों की संख्या 11.46 करोड़ रही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह संख्या 9.54 करोड़ थी. इस तरह से इसमें 20.11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है."
आंकड़ों से पता चलता है कि किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट का सबसे अधिक पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) 90.8 फीसदी रहा. पीएलएफ से विमानों की क्षमता के उपयोग को मापा जाता है.
और पढ़ें : दूर हो जाएगी बच्चे की नौकरी की टेंशन, 2 हजार रुपए का ये है फॉर्म्यूला
स्पाइसजेट की मुख्य बिक्री व राजस्व अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, "भारत में लगातार 43वें महीने हमारा पैसेंजर लोड फैक्टर सबसे अधिक रहा है. इसने वैश्विक विमानन उद्योग में नया बेंचमार्क स्थापित किया है और हमें इस पर गर्व है."
स्पाइसजेट के बाद गोएयर का पीएलएफ 84.1 फीसदी और इंडिगो का 83.1 फीसदी रहा है, जबकि एयरएशिया का पीएलएफ 82.8 फीसदी रहा है.
Source : News Nation Bureau