Advertisment

देश में 78 कंपनियां निवेशकों का पैसा लेकर हुई फरार, गुजरात से फरार हुई सबसे ज्यादा 17 कंपनियां

देश में कुल 78 ऐसी फर्जी कंपनियों का खुलासा हुआ है जो निवेशकों से पैसे उगाहने के बाद गायब हो गई है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
देश में 78 कंपनियां निवेशकों का पैसा लेकर हुई फरार, गुजरात से फरार हुई सबसे ज्यादा 17 कंपनियां
Advertisment

देश में कुल 78 ऐसी फर्जी कंपनियों का खुलासा हुआ है जो निवेशकों से पैसे उगाहने के बाद गायब हो गई है। इन गायब हुई कंपनियों में सबसे ज्यादा 17 गुजरात से है।

सरकार भी अभी इन कंपनियों का पता नहीं लगा पाई है। ये हैरान कर देने वाली सच्चाई संसद में एक सवाल के जवाब में सामने आई। इन 78 फर्जी कंपनियों में तमिलनाडु, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पंजाब की भी कंपनियां शामिल हैं।

निवेशकों के पैसे लेकर फरार हुई ये ऐसी कंपनियां है जिसने वाणिज्य मंत्रालय के पास ना तो अपने कागजात जमा किए और ना ही बैलेंसशीट दिखाया।

सरकार को ऐसे लगभग 160 फर्जी कंपनियों का पता चला था जिसमें 78 कंपनियों के बारे में सरकार को कोई जानकारी नहीं मिल रही है।

ऐसी सभी कंपनियों के खिलाफ मंत्रालय ने (SFIO) को जांच के आदेश दे दिए हैं। एसएफआईओ कंपनियों में होने वाले फर्जीवाड़े की जांच करती है। मंत्रालय ने इन कंपनियों के अलावा 24 फर्म के खिलाफ भी पिछले तीन साल के वित्तीय लेन देन की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ऐसी सभी कंपनियों पर अभी गैरकानूनी तरीके से चिटफंड, पोंजी जैसे तरीके से पैसे उगाहने का आरोप है।

Source : News Nation Bureau

Corporate Affairs Business News companies gujarat फर्जी कंपनियां
Advertisment
Advertisment
Advertisment