कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और लॉकडाउन के कारण इकॉनमी पर हुए असर लगातार दिखाई दे रहे हैं. बुनियादी क्षेत्र के आठ प्रमुख उद्योगों की वृद्धि दर (Core sector growth)जून महीने में 15 प्रतिशत गिरी है.
वहीं अप्रैल से जून तिमाही में 8 कोर इंडस्ट्रीज का ग्रोथ रेट में 24.6% फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
8 कोर इंडस्ट्रीज में कोल, क्रूड ऑडल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, फर्टीलाइजर, इलेक्ट्रिसिटी, स्टील और सीमेंट हैं. जिसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: 2G सेवाओं को अब इतिहास का हिस्सा बन जाना चाहिए, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दिया बड़ा बयान
इससे पहले आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन अप्रैल महीने में एक साल पहले की तुलना में 38.1 प्रतिशत घट गया. यह गिरावट का एक नया रिकॉर्ड था. वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार आठ बुनियादी उद्योगों के उत्पादन में पिछले साल अप्रैल महीने में 5.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.
और पढ़ें: RBI अगली क्रेडिट पॉलिसी (RBI Credit Policy) में ब्याज दरों में नहीं करेगा कटौती: SBI Ecowrap Report
मंत्रालय ने कहा, "कोविड-19 महामारी के कारण अप्रैल 2020 के दौरान देशव्यापी बंद से कोयला, सीमेंट, इस्पात, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी, कच्चा तेल समेत सभी बुनियादी उद्योगों का उत्पादन घटा है."
Source : News Nation Bureau