Advertisment

आइडिया जल्द लाएगी पेमेंट बैंक, रिज़र्व बैंक ने दिया लाइसेंस

अब मोबाइल कंपनी आइडिया अपना पेमेंट बैंक शुरु कर सकेगी। इसके लिए ज़रुरी रिज़र्व बैंक की ओर से लाइसेंस कंपनी को मिल गया है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
आइडिया जल्द लाएगी पेमेंट बैंक, रिज़र्व बैंक ने दिया लाइसेंस

आइडिया जल्द लाएगी पेमेंट बैंक, रिज़र्व बैंक ने दिया लाइसेंस (फाइल फोटो)

Advertisment

अब मोबाइल कंपनी आइडिया अपना पेमेंट बैंक शुरु कर सकेगी। इसके लिए ज़रुरी रिज़र्व बैंक की ओर से लाइसेंस कंपनी को मिल गया है।

यह जानकारी आदित्य बिड़ला ग्रुप ने दी है। कुमार मंगलम बिड़ला ग्रुप की अध्यक्षता वाली कंपनी पेमेंट बैंक के लिए आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक लिमिटिड नाम से बैंक लाएगी।

इसके लिए कंपनी ने मोबाइल मेजर आइडिया और आदित्य बिड़ला न्यूवो के साथ 51:49 रेश्यो वाला ज्वाइंट वेंचर कंपनी किया है।

आदित्य बिड़ला न्यूवो ने बीएसई को बताया कि, 'रिज़र्व बैंक ने भारत में पेमेंट बैंक के कारोबार को शुरु करने के लिए आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को लाइसेंस दिया है।'

Whatsapp लाएगा पेमेंट सर्विस, अब बातें ही नहीं पैसे भी पहुंचाएगा!

अभी भारत में एयरटेल और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कारोबार में है। आइडिया सेलुलर के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजत मुखर्जी ने इससे पहले बताया था कि आदित्य बिड़ला पेमेंट बैंक 2017 मध्य में शुरु होगा।

फाइनेंशियल एनक्लुयज़न के उद्देश्य के साथ आरबीआई ने स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंकों को कारोबार शुरु करने की अनुमति दी है। इससे पहले कुल 21 संस्थाओं को रिज़र्व बैंक ने सैद्धांतिक मंजूरी दी थी, जिसमें 11 भुगतान बैंकों के लिए थीं।

इसके बाद तीन फर्म्स - टेक महिंद्रा, चोलमंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और दिलीप सांघवी के एक कंसोर्टियम, आईडीएफसी बैंक और टेलीनॉर फाइनेंशियल सर्विस पेमेंट बैंक के लाइसेंस से पीछे हट गए।

गौरतलब है कि पेमेंट बैंक्स 1 लाख रुपये तक की रकम जमा के लिए स्वीकार कर सकते हैं।

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

UP Kumar Mangalam Birla idea Aditya Birla
Advertisment
Advertisment