कंगाल पाकिस्तान (Pakistan) की आर्थिक हालत दिन पर दिन खस्ता होती जा रही है. स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में जुलाई से मार्च की अवधि में ही देश के कुल कर्ज में करीब 5.2 ट्रिलियन रुपये की बढ़ोतरी हो गई है, जो कि जून 2018 के कर्ज के मुकाबले करीब 18 फीसदी अधिक है.
यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में दूध, नींबू और टमाटर के आसमान छूने के बाद आई ये नई आफत
अर्थव्यस्था के बराबर पहुंचा कर्ज
पाकिस्तान (Pakistan) का कर्ज वहां की अर्थव्यस्था के बराबर हो गया है. ऐसे में पाकिस्तान सरकार की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि पाकिस्तान के कर्ज (loan) और देनदारी में 35 ट्रिलियन रुपये (पाकिस्तानी मुद्रा) की बढ़ोतरी हो गई है, जो कि वहां की अर्थव्यस्था के बराबर है.
Lok Sabha Election Results 2019 से जुड़ी सबसे विश्वसनीय और तेज जानकारी के लिए जुड़े रहिए News State के साथ- Click Here
यह भी पढ़ें: मार्च 2019 में ही मोदी सरकार के कार्यकाल में 8 लाख से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार, EPFO ने जारी किया आंकड़ा
पाकिस्तान में हर व्यक्ति पर 1.59 लाख रुपये कर्ज
पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP)के मुताबिक मार्च 2019 तक पाकिस्तान के ऊपर करीब 105 अरब डॉलर विदेशी कर्ज और देनदारी है. वित्तीय वर्ष के पहले 9 महीने में पाकिस्तान के विदेशी कर्ज में 10 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो गई है. दिसंबर 2018 में पाकिस्तान का कुल विदेशी कर्ज और देनदारी 99 अरब डॉलर था. हालांकि जनवरी से मार्च 2019 तक कर्ज बढ़कर 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है. पाकिस्तान का कुल कर्ज उसकी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 91.2 फीसदी के बराबर है.
यह भी पढ़ें: बैंकों और NBFC पर नजर रखने के लिए रिजर्व बैंक (RBI) की बड़ी तैयारी
गौरतलब है कि पाकिस्तान कर्ज के निपटारे में कुल बजट का 36 फीसदी हिस्सा खर्च कर देता है. रुपये पाकिस्तानी रुपये में कमजोरी की वजह से भी कर्ज में भारी बढ़ोतरी हो रही है. 2013 में पाकिस्तान में कर्ज को हर एक पाकिस्तानी में बांटने पर प्रति व्यक्ति करीब 96,422 रुपये कर्ज था. वहीं मौजूदा इमरान खान सरकार में प्रति व्यक्ति कर्ज बढ़कर 1.59 लाख रुपये हो गया है.
General Election Results 2019 से जुड़ी सारी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए News State के साथ.
HIGHLIGHTS
- जुलाई से मार्च में पाकिस्तान के कुल कर्ज में करीब 5.2 ट्रिलियन रुपये की बढ़ोतरी: SBP
- कर्ज और देनदारी में 35 ट्रिलियन रुपये की बढ़ोतरी, जो कि वहां की अर्थव्यस्था के बराबर है
- मार्च 2019 तक पाकिस्तान के ऊपर करीब 105 अरब डॉलर विदेशी कर्ज और देनदारी