Advertisment

एशिया का सबसे अमीर परिवार बना अंबानी घराना, 19 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

फोर्ब्स की सूची के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का परिवार एशिया का सबसे अमीर परिवार है। उनके परिवार की कुल संपत्ति 44.8 अरब डॉलर आंकी गई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 19 अरब डॉलर अधिक है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
एशिया का सबसे अमीर परिवार बना अंबानी घराना, 19 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

मुकेश अंबानी (फाइल फोटो)

Advertisment

अंबानी घराना भारत का एकमात्र वैसा भारतीय परिवार है जिसने एशिया के 10 अमीर परिवार में जगह बनाई है।

फोर्ब्स की सूची के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का परिवार एशिया का सबसे अमीर परिवार है। उनके परिवार की कुल संपत्ति 44.8 अरब डॉलर आंकी गई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 19 अरब डॉलर अधिक है।

वहीं दूसरे स्थान पर पहुंचने के बावजूद कोरियाई कंपनी के सैमसंग का मालिकाना हक रखने वाले ली का परिवार इस सूची में दूसरे नंबर है।

ली घराने की कुल संपत्ति 40.8 अरब डॉलर आंकी गई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 11.2 अरब डॉलर कम है। इस साल सैमसंग के शेयरों में करीब 75 फीसदी की तेजी आई है।

एशिया के 50 अमीर परिवारों की जारी सूची में तीसरे स्थान पर हॉन्ग-कॉन्ग का वोक परिवार है, जो सैन हंग काई प्रॉपर्टीज का मालिकाना हक रखता है। इस परिवार की कुल संपत्ति 40.4 अरब डॉलर आंकी गई है।

जापान को पीछे छोड़ 2028 तक भारत बन जाएगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट

वहीं थाईलैंड के चारोएन पोक्पहैंड समूह के प्रमुख चिआरावैनांट परिवार का इस सूची में चौथा स्थान है जिनकी कुल संपत्ति 36.6 अरब डॉलर आंकी गई है।
फोर्ब्स ने कहा, 'किसी भी घराने की संपत्ति में अंबानी की तरह इजाफा नहीं हुआ।'

अन्य अमीर भारतीय परिवारों में प्रेमजी (11वां पायदान, 19.2 अरब डॉलर), हिंदुजा (12वीं रैंक, 18.8 अरब डॉलर), मित्तल (14वां पायदान, 17.2 अरब डॉलर), मिस्री (16वां पायदान, 16.1 अरब डॉलर) और बिड़ला (19वां पायदान, 14.1 अरब डॉलर) शामिल हैं।

इस सूची में गोदरेज, बजाज, जिंदल, बर्मन और बांगुर परिवार भी शामिल हैं।

इस साल इस सूची में जगह बनाने के लिए न्यूनतम संपत्ति की लिमिट 5 अरब डॉलर रखी गई थी, जो 2016 के मुकाबले 1.6 अरब डॉलर अधिक है।

रेस्टोरेंट समेत 178 वस्तुओं पर जीएसटी की नई दरें हुईं लागू, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

HIGHLIGHTS

  • अंबानी घराना भारत का एकमात्र वैसा भारतीय परिवार है जिसने एशिया के 10 अमीर परिवार में जगह बनाई है
  • फोर्ब्स की सूची के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का परिवार एशिया का सबसे अमीर परिवार है
  • उनके परिवार की कुल संपत्ति 44.8 अरब डॉलर आंकी गई है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 19 अरब डॉलर अधिक है 

Source : News Nation Bureau

Reliance Industries Ambani Family Forbes Asia List Forbes List Of Asias Richest Families
Advertisment
Advertisment