Advertisment

निजी क्षेत्र में भर्तियों में हुई गिरावट, सरकारी बैंक भी करेंगे कटौती: एसोचैम

संगठन ने कहा है कि विशेष रूप से, सरकार द्वारा पुनर्पूजीकरण के बाद, सरकारी बैंक भी अपने परिचालन अनुपात को कम करने के लिए कर्मचारियों की लागत में कटौती करेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
निजी क्षेत्र में भर्तियों में हुई गिरावट, सरकारी बैंक भी करेंगे कटौती: एसोचैम

निजी क्षेत्र में भर्तियों में हुई गिरावट (फाइल फोटो)

Advertisment

देश का कॉरपोरेट जगत जहां अपने बैलेंस शीट पर कर्जों का बोझ कम करने के लिए अपने लागत को तर्कसंगत बनाने में (मजदूरी के खर्चो सहित) अपनी ज्यादातर ऊर्जा लगा रहा है, वहीं निजी क्षेत्र में भर्तियों में वित्त वर्ष 2018-19 तक गिरावट जारी रहने की संभावना है।

एसोचैम द्वारा अपने सदस्यों की प्रतिक्रिया के आधार पर किए गए मूल्यांकन में यह बात कही गई है।

देश के सबसे बड़े व्यापार संगठन एसोचैम ने अपने अध्ययन में कहा, 'फिलहाल कंपनियों का जोर कर्ज घटाने, संगठित होने, गैर प्रमुख उद्योग से निकलने और बैलेंट शीट को हल्का और मजबूत बनाने पर है। यह अगले डेढ़ तिमाहियों तक जारी रहने की संभावना है।'

संगठन ने कहा है कि कंपनियां अपने मार्जिन में सुधार और ऋण की लागत को कम करने में व्यस्त होंगी, यहां तक कि शीर्ष कंपनियों की वृद्धि दर भी प्रभावित होगी।

इसमें कहा गया, 'इन परिस्थितियों में, नई भर्तियों की संभावना कम से कम दो तिमाहियों के लिए उज्जवल नहीं दिख रही है। हालांकि अगले वित्त वर्ष से चीजें सुधरेंगी।'

एसोचैम ने कहा कि गौरतलब है कि ज्यादातर कटौती दूरसंचार, वित्तीय (निजी बैंकों और गैर-बैकिंग वित्त कंपनियों समेत), सूचना प्रौद्योगिकी, रियलटी और अवसंरचना के क्षेत्र में हो रही है।

और पढ़ें: सरकार ने नये एमआरपी स्टीकर लगाने के लिए दिसंबर तक का दिया समय

संगठन ने कहा है कि विशेष रूप से, सरकार द्वारा पुनर्पूजीकरण के बाद, सरकारी बैंक भी अपने परिचालन अनुपात को कम करने के लिए कर्मचारियों की लागत में कटौती करेंगे तथा नई भर्तियों में भी कटौती होगी।

एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने कहा, 'हालांकि मूडीज द्वारा भारत की रेटिंग बढ़ाने से उद्योग जगत की भावना में सुधार हुआ है, लेकिन अगली दो तिमाहियों तक निजी क्षेत्र की स्थिति चुनौतीपूर्ण रहेगी। उसके बाद चीजें सुधरेंगी और वर्तमान में उच्च कर्ज, ग्राहकों की धीमी मांग जैसी समस्याएं 2018 के अप्रैल से दूर होनी शुरू हो जाएगी।'

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी हालत में, किसी अप्रिय घटना को छोड़कर वित्त वर्ष 2018-19 चालू वित्त वर्ष से बेहतर रहेगा।

और पढ़ें: सरकार जल्द खत्म कर सकती है बैंक चेक बुक की सुविधा: सीएआईटी

HIGHLIGHTS

  • एसोचैम के अनुसार निजी क्षेत्र में भर्तियों में वित्त वर्ष 2018-19 तक गिरावट जारी रहने की संभावना है
  • संगठन ने कहा है कि सरकारी बैंक भी अपने परिचालन अनुपात को कम करने के लिए कर्मचारियों की लागत में कटौती करेंगे

Source : IANS

economy Hiring Private Sector Employment Assocham corporate employment cut
Advertisment
Advertisment