भारती एयरटेल ने अपनी मोबाइल टावर फर्म इंफ्राटेल में 11.32 प्रतिशत हिस्सेदारी नेटल इंफ्रास्ट्रक्चर को 6,806 करोड़ रुपये में बेच दी है।
भारती एयरटेल ने बुधवार को इसकी जानकारी बीएसई को दी है। बीएसई को कंपनी ने बताया कि,'कंपनी ने बुधवार को इंट्रा-सेल ट्रांसफर के ज़रिए भारती इंफ्राटेल की 11.32 प्रतिशत स्टेक (2,09,416,643 शेयर) नेटल इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड जोकि एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को बेच दी है।'
एसबीआई 20 हज़ार रुपये तक का क्रेडिट कार्ड देगा 'निशुल्क'
हिस्सेदारी की बिक्री से कंपनी को करीब 6,806 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस इंट्रा-टेल ट्रांसफर के बाद भारती एयरटेल की मोबाइल टावर फर्म इंफ्राटेल में 50.33 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि नेट्ल इंफ्रास्ट्रक्चर 11.32 प्रतिशत हिस्सेदारी रखेगा।
बाकि बचे 38.35 पब्लिक और अन्य शेयर होल्डर्स के पास होंगे। इस ख़बर के बाद भारती एयरटेल के शेयर में ऊछाल आया और कंपनी का शेयर 1 प्रतिशत चढ़कर कारोबार करता दिखाई दिया।
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau