फॉर्च्यून लिस्ट: अरुंधति भट्टाचार्य, चंदा कोचर और शिखा शर्मा विश्व की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल

भारत की चोटी की महिला बैंकर्स एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा को अमेरिका से बाहर विश्व की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया गया है। फॉर्च्यून द्वारा जारी एक सूची में इन तीन भारतीय महिलाओं को जगह दी गई है। इस सूची में पहले स्थान पर बैंकों सैंटेंडर की प्रमुख ऐना बोटीन है।

author-image
pradeep tripathi
New Update
फॉर्च्यून लिस्ट: अरुंधति भट्टाचार्य, चंदा कोचर और शिखा शर्मा विश्व की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल

(Source: Getty Images)

Advertisment

भारत की चोटी की महिला बैंकर्स एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा को अमेरिका से बाहर विश्व की 50 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल किया गया है। फॉर्च्यून द्वारा जारी एक सूची में इन तीन भारतीय महिलाओं को जगह दी गई है। इस सूची में पहले स्थान पर बैंकों सैंटेंडर की प्रमुख ऐना बोटीन है।

इस सूची में दूसरे स्थान पर 60 वर्षीय अरुंधति भट्टाचार्य हैं, जबकि चंदा कोचर पांचवें और शिखा शर्मा का स्थान 19वां है। इस लिस्ट में अमेरिका से बाहर की महिलाओं को शामिल किया गया है। जिस वक्त हर जगह आर्थिक और राजनीतिक उतार-चढ़ाव का माहौल है, उस समय बाजार मूल्य के लिहाज से यूरो क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, बैंकों सैंटेंडर की समूह कार्यकारी अध्यक्ष, बोटीन ने दोबारा पहला स्थान प्राप्त किया है। साल 2016 की इस सूची में 19 देशों को शामिल किया गया है।

फार्च्यून का कहना है, ‘भट्टाचार्य का दर्जा भारत के सबसे बड़े बैंक के प्रमुख के तौर पर तीन साल के कार्यकाल के दौरान बढ़ा है।’ भट्टाचार्य एसबीआई की अध्यक्ष हैं और माना जा रहा था कि वह भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के तौर पर रघुराम राजन की जगह ले सकती हैं। भट्टाचार्य ने बैंकों के एनपीए के साथ संघर्ष के बीच अपना उच्च स्थान बरकरार रखा है।

मई में एसबीआई के छह अन्य समूहों के विलय योजना में अरुंधति भट्टाचार्य ने प्रमुख भूमिका निभाई है जिसके पूरा होने पर यह एशिया का सबसे बड़ा बैंक बन जाएगा। फॉर्च्यून ने यह भी कहा कि एसबीआई प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल अक्टूबर में खत्म हो रहा है, लेकिन उम्मीद जताई गई है कि सरकार उन्हें एक्सटेंशन देगी।

फॉर्च्यून का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी 54 वर्षीय, चंदा कोचर को प्रतिद्वंदी बैंकर भी एक ‘विज़नरी’ के तौर पर देखते हैं।

फॉर्च्यून ने उनकी तारीफ में कहा है कि भारत के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े और 139 अरब डॉलर की एकीकृत परिसंपत्ति वाले बैंक के प्रमुख के तौर पर उन्होंने देश के उपभोक्ता खुदरा कारोबार का कायापलट किया है। साथ ही यह भी कहा कि वसूल न किए जा सकने वाले कर्ज के कारण इस वर्ष आय पर असर पड़ा, लेकिन कोचर ने विशेषज्ञों से संपर्क कर असर को दरकिनार करने की कोशिश की।

फॉर्च्यून ने कहा कि 57 वर्षीय शिखा शर्मा ने एक्सिस को एक गुमनाम बैंक से निजी क्षेत्र के सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाले बैंक में तब्दील कर दिया है। बैंक का राजस्व 2015 में 15 प्रतिशत बढ़कर 7.9 अरब डॉलर हो गया था और इसकी 1,800 शहरों और कस्बों में 3000 शाखाएं हैं।

शक्तिशाली महिलाओं की अंतरराष्ट्रीय सूची में सिंगापुर टेलीकम्यूनिकेशंस समूह की मुख्य कार्यकारी शुआ सॉक कूंग चौथे, वालग्रीन्स बूट्स अलायंस की सह-मुख्य परिचालन अधिकारी ऑर्नेला बर्रा 10वें स्थान पर, चीन की रीयल एस्टेट डेवलपर लांगफॉर वू याजुन की सह-संस्थापक 26वें स्थान पर हैं।

Source : न्यूज़ नेशन ब्यूरो

Fortune Magazine 50 powrful women
Advertisment
Advertisment
Advertisment