मुंबई में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए तबाही का सबब बनती जा रही है। मंगलवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबइकरों की जिंदगी पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। लेकिन इन सबके बीच मंगलवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे।
मंगलवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में पहले की ही तरह काम होगा।
जगह-जगह लगे लंबे जाम, घरों में घुसे पानी, ट्रेन और बसों के पानी में फंसे होने के साथ अगले 24 घंटों में बारिश होने के अनुमान के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोत तावड़े ने कहा, 'मुंबई में कल सभी शैक्षणिक संस्थान खुले रहेंगे।' इसके साथ ही बीएमसी ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए उन्हें काम पर वापस लौटने का आदेश दिया है।
वोडाफोन डील: हचिसन को आयकर विभाग ने थमाया 32 हजार करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस
जबकि जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए सड़कों पर ट्यूब बोट की तैनाती की गई है।
राज्य सरकार ने केवल उन कर्मचारियों को ऑफिस आने का आदेश दिया है, जिनका ऑफिस में रहना जरूरी है।
भारी बारिश की वजह से मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 10 फ्लाइट्स को कैंसल किया जा चुका है जबकि 7 फ्लाइट्स के रुट बदले गए हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मुंबई में बारिश का अनुमान जाहिर किया है।
1,000 रुपये के नोट को फिर से छापे जाने की अटकलों को सरकार ने किया खारिज
HIGHLIGHTS
- भारी बारिश की वजह से बुधवार को भी मुंबई में बंद रहेंगे स्कूल
- हालांकि इन सबके बीच मंगलवार को शेयर बाजार खुले रहेंगे
Source : News Nation Bureau