आज लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2018-19 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने इस बजट में महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए कर्ज मार्च 2019 तक बढ़ाकर 75,000 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया।
जेटली ने आम बजट पेश करते हुए कहा, 'महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए कर्ज 2016-17 में बढ़कर लगभग 42,000 करोड़ रुपये हो गया था। पिछले साल की तुलना में इसमें 37 फीसदी का इजाफा हुआ है।'
उन्होंने कहा, 'सरकार आश्वस्त है कि स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण मार्च 2019 तक बढ़कर 75,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।'
और पढ़ें: रेलवे के लिए सरकार ने दिया 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन - ब्रॉडगेज में तब्दील होगा पूरा रेल नेटवर्क
उन्होंने 2018-19 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लिए आवंटन राशि बढ़ाकर 5,750 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा।
और पढ़ें: बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक की उछाल
Source : News Nation Bureau