Cabinet Meeting Today: लक्ष्मी विलास बैंक और DBS बैंक के मर्जर को मिली मंज़ूरी, जानिए कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले

Cabinet Meeting Today: आज कैबिनेट और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में तीन महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब विदेशी बैंक में किसी भारतीय बैंक का विलय किया जाएगा. 

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cabinet Meeting Today

Cabinet Meeting Today( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Cabinet Meeting Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. मोदी सरकार ने लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) और डीबीएस बैंक (DBS Bank) के विलय को मंज़ूरी दे दी है. बता दें कि आज कैबिनेट और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) की बैठक में तीन महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें: Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स 695 प्वाइंट लुढ़का

बता दें कि रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक को डूबने से बचाने के लिए डीबीएस इंडिया में विलय का रास्ता चुना है. विलय को लेकर रिजर्व बैंक से सहमति मिल गई थी और सरकार की ओर से भी हरी झंडी मिल गई है. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब विदेशी बैंक में किसी भारतीय बैंक का विलय किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: JSW Cement के IPO में निवेश करने के लिए दो साल करना होगा इंतजार

टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ी घोषणा

सरकार ने टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने ATC Telecom Infra Pvt Ltd में FDI को मंजूरी दे दी है. सरकार ने इस कंपनी में 2,480 करोड़ रुपये के FDI को मंजूरी दी है. मंत्रिमंडलीय समिति ने एटीसी टेलीकॉम कंपनी की करीब 12 प्रतिशत शेयर खरीदने के लिए एटीसी एशिया पैसिफिक के 2,480 करोड़ रुपये के एफडीआई प्रस्ताव को मंजूरी दी है. गौरतलब है कि मौजूदा समय में ATC Telecom Infra टेलीकम्युनिकेशन्स इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशन के कामकाज में है. इसके अलावा यह कंपनी रखरखाव और संचालन की सुविधाएं भी दे रही है. 

यह भी पढ़ें: क्रेडिट स्कोर (Credit Score) खराब है, कोई बात नहीं यहां जानिए इसे ठीक करने के टिप्स

राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष में 6,000 करोड़ रुपये की शेयर पूंजी डालने को मंडिमंडल की मंजूरी

सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (National Investment and Infrastructure Fund-NIIF) में 6,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी डालने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी. एनआईआईएफ में 6,000 करोड़ रुपये के सरकारी निवेश का प्रस्ताव इस महीने की शुरूआत में घोषित आत्मनिर्भर भारत 3.0 पैकेज का हिस्सा है. सरकार ने राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की पाइपलाइन (श्रृंखला) के कामों के लिए 111 लाख करोड़ रुपये के वित्त पोषण समर्थन के लिये यह कदम उठाया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल अपने बजट भाषण में कहा था कि राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन के 111 लाख करोड़ रुपये के वित्त पोषण के समर्थन में 22,000 करोड़ रुपये पहले ही उपलब्ध कराये जा चुके हैं.

Union Cabinet Union Cabinet meeting Cabinet Meeting Today कैबिनेट बैठक मोदी कैबिनेट lakshmi vilas bank ccea meeting Lakshmi Vilas Bank-DBS Bank merger Lakshmi Vilas Bank merger DBS Bank लक्ष्मी विलास बैंक कैबिनेट मीटिंग टुडे डीबीएस बैंक इंडिया
Advertisment
Advertisment
Advertisment