सीबीआई ने लोन डिफॉल्ट मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए किंगफिशर एयरलाइंस के चार अधिकारियों के साथ आईडीबीआई बैंक के चार अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बैंक अधिकारियों में आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल शामिल है।
इससे पहले सीबीआई ने विजय माल्या की कंपनी यूनाइटेड ब्रेबरीज समूह (यूबी) के ऑफिस की तलाशी ली। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'सीबीआई के 12 सदस्यीय दल ने दिल्ली की एक अदालत के सर्च वारंट के साथ यूबी सिटी के कार्यालयों की तलाशी ली।'
हालांकि अधिकारी ने सर्च वारंट का कारण बताने से इनकार कर दिया। लेकिन जानकार सूत्रों ने संकेत दिया है कि माल्या और उसके समूह की कंपनियों की एफइआरए उल्लंघन के मामले में तलाशी ली गई है। वहीं, समूह कंपनी ने कहा कि उसके अधिकारियों ने सीबीआई की टीम के साथ सहयोग किया।
और पढ़ें:विजय माल्या की संपत्ति कुर्क करने के आदेश, बैंकों की मांग पर DRT की मुहर
दिल्ली की एक अदालत ने 4 नवंबर को एफइआरए उल्लंघन के मामले में कथित तौर पर सम्मन से भागने पर माल्या के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। सीबीआई ने यह तलाशी ऋण वसूली प्राधिकरण की बेंगलुरू पीठ द्वारा माल्या के प्रॉपर्टी को अटैच करने तथा बेचने के आदेश के तीन दिन बाद की है। माल्या की बंद पड़ी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड द्वारा बैंकों से लिए गए कर्जो को न चुकाने पर प्राधिकरण ने फैसला सुनाया है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह ने प्राधिकरण की बेंगलुरू पीठ से अपील की थी कि माल्या और किंगफिशर से 6,203 करोड़ रुपये के रकम की वसूली की जाए। 26 जुलाई 2013 से कर्ज नहीं चुकाने पर मूल रकम पर 11.5 फीसदी का सालाना ब्याज भी लगाया गया है।
किंगफिशर एयरलाइंस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत करीब 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। माल्या फिलहाल बैंकों का कर्ज लेकर देश से फरार हो चुके हैं।
और पढ़ें: बेंगलुरू: माल्या की कपंनी यूबी के ऑफिस पर सीबीआई ने ली तलाशी
HIGHLIGHTS
- सीबीआई ने लोन डिफॉल्ट मामले में किंगफिशर एयरलाइंस के चार अधिकारियों के साथ आईडीबीआई बैंक के चार अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया है
- गिरफ्तार किए गए बैंक अधिकारियों में आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल शामिल है, माल्या पर बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है
Source : News State Buraeu