रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) को एयरसेल के साथ प्रस्तावित विलय को प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल गई है।
सोमवार को जारी बयान में कंपनी ने कहा कहा है, 'रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड को कंपनी के वायरलेस सेक्शन को एयरसेल लिमिटेड और डिशनेट वायरलेस लिमिटेड में विलय करने की सीसीआई की तरफ से मंजूरी मिल गई है।'
कंपनी ने इस विलय के लिए पहले ही भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी), बंबई स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) की मंजूरी मिल गई है तथा कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मुंबई शाखा के पास मंजूरी के लिए आवेदन भेजा है।
इस विलय के बाद रिलायंस कम्युनिकेशन और वर्तमान शेयरधारकों की एयरसेल में 50-50 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। रिलायंस की तरफ से जियो की सेवाओं को शुरू किए जाने के बाद भारतीय टेलीकॉम मार्केट में एकीकरण की शुरूआत हो चुकी है।
रिलायंस कम्युनिकेशन और एयरसेल के बीच विलय के अलावा देश की दूसरी और तीसरी बड़ी मोबाइल कंपनी वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर के बीच विलय की घोषणा हो चुकी है।
और पढ़ें: वोडाफोन इंडिया-आइडिया विलय से नहीं होगी छंटनी, सीईओ विटोरियो कोलाओ ने दिया कर्मचारियों को आश्वासन
दोनों कंपनियों ने भारत में अपने बिजनेस को साथ लाने का फैसला कर लिया है। इस विलय के बाद दोनों कंपनी अब देश के सबसे बड़े टेलीकॉम प्रोवाइडर के तौर पर जाने जाएंगे।
बताया जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच करीब पिछले 6 महीने से विलय की बात चल रही थी।
वोडाफोन और आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी आडिया में मर्जर की हिस्सेदारी भी तय हो गई है। विलय के बाद यह 80 हजार करोड़ रुपए के रेवेन्यू वाली भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी।
इस विलय में वोडाफोन नई बनने वाली कंपनी का 45 प्रतिशत अपने पास रखेगी वहीं, आइडिया के पास इसकी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। आइडिया ने यह भी कहा है कि वोडाफोन करीब 4.9 फीसदी हिस्सेदारी आइडिया प्रोमोटर्स को ट्रांसफर करेगी। माना जा रहा है कि यह टेलीकॉम इंडस्ट्री की सबसे बड़ी डील है।
और पढ़ें: Vodafone और Idea का होगा विलय, बोर्ड ने दी मंजूरी, बनेगी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी
HIGHLIGHTS
- रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) को एयरसेल के साथ प्रस्तावित विलय को प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी मिल गई है
- इस विलय के बाद रिलायंस कम्युनिकेशन और वर्तमान शेयरधारकों की एयरसेल में 50-50 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी
Source : News State Buraeu