Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस का डर कम होने पर दूसरा राहत पैकेज जारी कर सकती है मोदी सरकार

Coronavirus (Covid-19): केंद्रीय व्यय सचिव टी वी सोमनाथन ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य हालत बहुत नाजुक बने हैं. वित्तीय और बीमा क्षेत्र के अलावा सिनेमाघर, मॉल और रेस्तरां जैसी निजी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
indian economy

indian economy ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) का संक्रमण हल्का पड़ने और लोगों में इसका डर कम समाप्त होने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार दूसरा वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज (Financial Stimulus Package) जारी कर सकती है. वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बातें कही हैं. केंद्रीय व्यय सचिव टी.वी. सोमनाथन ने कहा कि सरकार ने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण से बैंक खातों में जितनी राशि भेजी, देखने में आया कि उसमें से करीब 40 प्रतिशत का व्यय नहीं किया गया, बल्कि उसे बचाकर रख लिया गया. इससे यह लगता है कि प्रोत्साही कदमों की अपनी सीमाएं हैं और कई बार इसके लिए समय का चुनाव बहुत महत्वपूण हो जाता है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी की वजह से तबाह हो गया पर्यटन उद्योग, 320 अरब डॉलर का नुकसान 

मौजूदा वक्त में सामान्य आर्थिेक गतिविधियां ठहरी: टी.वी. सोमनाथन
डुन एंड ब्रैडस्ट्रीट इंडिया के एक कार्यक्रम में सोमनाथन ने कहा कि मौजूदा वक्त में सामान्य आर्थिेक गतिविधियां ठहर गयी हैं. इसका सरकार ने क्या किया या नहीं किया से कोई लेना देना नहीं है, बल्कि इसका लेना देना लोगों के बीच कोरोना वायरस के डर से है. सोमनाथन ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में स्वास्थ्य हालत बहुत नाजुक बने हैं. वित्तीय और बीमा क्षेत्र के अलावा सिनेमाघर, मॉल और रेस्तरां जैसी निजी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह ऐसे क्षेत्र हैं जहां सरकार के वित्तीय प्रोत्साहन लोगों को दोबारा इस क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए बाध्य कर सकें. अर्थव्यवस्था में सुधार लोगों के बीच से कोविड-19 का मनौवैज्ञानिक डर समाप्त होने के बाद ही संभव होगा.

यह भी पढ़ें: Paytm पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलने लगेंगी ये बेहतरीन सुविधाएं

सोमनाथन ने कहा कि जब लोगों के बीच स्वास्थ्य चिंता कम होगी तब सरकार वित्तीय प्रोत्साहन देकर अर्थव्यवस्था में मदद कर सकती है. उल्लेखनीय है कि सरकार ने वित्तीय प्रोत्साहन के पहले दौर की घोषणा मार्च के अंत में की. इसमें देश के सकल घरेलू उत्पाद का करीब दो प्रतिशत अतिरिक्त व्यय वाले कदम भी उठाए गए. भारतीय रिजर्व बैंक ने भी सभी को चौंकाते हुए नीतिगत दरों में दो बार बड़ी कटौती की और इस महीने इस कटौती पर रोक भी लगा दी. इसके चलते विशेषज्ञों के एक धड़े के बीच यह धारणा बन रही है कि सरकार को अब ज्यादा व्यय करना होगा.

Narendra Modi Modi Government प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Indian economy मोदी सरकार राहत पैकेज Covid-19 Relief Package Coronavirus Relief Package Stimulus Package Financial Stimulus Package Financial Package कोरोना वायरस राहत पैकेज आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज
Advertisment
Advertisment