Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सऊदी अरब ने उठाए ये ऐतिहासिक कदम, कई देशों को पीछे छोड़ दिया

Coronavirus (Covid-19): अर्थव्यवस्था के विविधीकरण के प्रयासों के बावजूद सऊदी अरब राजस्व के लिए तेल पर बहुत अधिक निर्भर है. ब्रेंट क्रूड इस समय करीब 30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) और कच्चे तेल (Crude Oil Price) कीमतों में गिरावट से अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के कारण बुनियादी वस्तुओं पर करों को तीन गुना कर उन्हें 15 प्रतिशत तक बढ़ा रहा है और प्रमुख परियोजनाओं पर खर्च में करीब 26 अरब डॉलर की कटौती कर रहा है. सऊदी अरब के वित्त मंत्री के मुताबिक वहां के नागरिकों को 2018 से शुरू हुआ निर्वाह व्यय भत्ता भी नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़े: Covid-19: विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मोदी सरकार कर रही है ये बड़े उपाय

कच्चे तेल के ऊपर निर्भर है सऊदी अरब का राजस्व
अर्थव्यवस्था के विविधीकरण के प्रयासों के बावजूद सऊदी अरब राजस्व के लिए तेल पर बहुत अधिक निर्भर है. ब्रेंट क्रूड इस समय करीब 30 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है. कीमत का यह स्तर सऊदी अरब के अपने खर्च को पूरा करने के लिए काफी कम है. इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मुस्लिम तीर्थस्थल मक्का और मदीना की यात्रा भी बंद है. इससे राजशाही को राजस्व का नुकसान हो रहा है. साथ ही अनुमान जताया जा रहा है कि इस साल सऊदी अरब के पड़ोसी देश भी अपने नागरिकों पर ऊंचे कर लगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में योनो के जरिये नहीं दिए जा रहे हैं इमरजेंसी लोन, SBI का बड़ा बयान

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का अनुमान है कि सभी छह तेल उत्पादक खाड़ी के देशों में इस साल आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) रहेगी. सऊदी अरब के वित्त मंत्री और अर्थव्यवस्था तथा नियोजन कार्यवाहक मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने कहा कि हम एक ऐसे संकट का सामना कर रहे हैं, जिसे आधुनिक इतिहास में दुनिया ने कभी नहीं देखा है, जो अनिश्चितता का प्रतीक है. सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि आज जो उपाए किये गए हैं, वे जितने कठिन हैं, व्यापक वित्तीय और आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए उतने ही जरूरी और लाभदायक भी हैं. सरकार का राजस्व वर्ष 2020 की पहली तिमाही में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 22 प्रतिशत कम हुआ, और घाटा नौ अरब डॉलर तक पहुंच गया है. इस दौरान पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले तेल से कमाई 24 प्रतिशत घटी.

covid-19 corona-virus coronavirus Saudi Arabia Crude Oil Coronavirus Epidemic Coronavirus Lockdown IMF
Advertisment
Advertisment
Advertisment