डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट से देश के विदेश मुद्रा भंडार को 1.75 लाख करोड़ रुपए का झटका लगा है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार अपने ऑलटाइम हाई से 25.14 अरब डालर नीचे आ चुका है। अप्रैल में देश का विदेश मुद्रा भंडार 426.02 अरब डॉलर था, जो 10 अगस्त को घटा कर 400.88 अरब डॉलर रह गया। यह जानकारी रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों में सामने आई है।
और पढ़े : अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चल रही है पेंशन योजना, 210 रु महीने के निवेश पर मिलेगी 5000 रु की मासिक पेंशन
डॉलर के मुकाबले लगातार गिरते रुपये को थामने के लिए देश के रिजर्व बैंक लगातर दखल दे रहा था, जिससे विदेशी मुद्रा भंडार यह कमी दर्ज हुई है। कोटक सिक्युरिटीज के करेंसी और इंटरेस्ट रेट के प्रभारी अनिंद्य बनर्जी के मुताबिक यह गिरावट आरबीआई की तरफ से रुपए की गिरावट को रोकने के लिए दी गई दखल के कारण आई है। आरबीआई बैंकों के माध्यम से बाजार में डॉलर की खरीदारी या बिक्री करता है, जिससे रुपए की दर स्थिर बनी रहे। विश्लेषकों के मुताबिक रुपए में गिरावट का रुझान अगले सप्ताह भी बना रह सकता है।
Source : News Nation Bureau