देशभर में नोट की कमी को पूरा करने के लिये टकसाल में प्रिंटिंग प्रेस लगातार काम कर रहे हैं। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि नोटों की कमी को पूरा करने के लिये प्रिंटिंग प्रेस पूरी क्षमता के साथ नोट छाप रहे हैं
आरबीआई ने कहा कि नोटों की कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है साथ ही धैर्य बनाए रखने की अपील भी की है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बताया कि देश भर में 4,000 जगहों पर स्थानों पर सभी करेंसी नोटों का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आरबीआई ने कहा, 'मांग को पूरा करने के लिए प्रिंटिंग प्रेस पूरी क्षमता पर नोटों की छपाई कर रही हैं, जिससे पर्याप्त मात्रा में नोट उपलब्ध हो सकें।'
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट पर बैन लगाने की घोषणा की थी।
रिजर्व बैंक ने कहा है कि 500 और 1000 का नोट बंद होने के बाद बैंक को बिना किसी बाधा के इन्हें वापस लेने और नए नोट भी उपलब्ध कराने ककी ज़िम्मेदारी है।
Source : News Nation Bureau