DDA Housing Scheme 2019: कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

रजिस्ट्रेशन के तहत आवेदक को अपना नाम, जन्म तिथि, पैन नंबर (PAN), मोबाइल नंबर और ई मेल (Email-ID) की जानकारी देनी होगी

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
DDA Housing Scheme 2019: कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

फाइल फोटो

Advertisment

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की Housing Scheme 2019 के तहत आवेदन के लिए लोगों को सबसे पहले दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की वेबसाइट है (http://dda.payu.in/ddahdfc/AppForm/RegForm2016.aspx). रजिस्ट्रेशन के तहत आवेदक को अपना नाम, जन्म तिथि, पैन नंबर (PAN), मोबाइल नंबर और ई मेल (Email-ID) की जानकारी देनी होगी. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी पर User ID और पासवर्ड आएगा. ऑनलाइन लॉगिन करने के बाद एक फॉर्म आएगा. उस फॉर्म में सभी जानकारियों भरने के बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा. वहां से रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 18,000 फ्लैट्स के लिए करें आवेदन

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी Housing Scheme 2019 स्कीम के जरिए 18,000 फ्लैट्स की बिक्री करेगा. इस स्कीम में HIG, MIG, LIG और EWS कैटेगरी को फ्लैट बेचे जाने हैं. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए इन फ्लैट की बिक्री की योजना बनाई है. इस स्कीम में HIG के 450 फ्लैट, MIG 1,550 फ्लैट, LIG 8,300 फ्लैट और EWS कैटेगरी 7,700 फ्लैट हैं. इस योजना से जुड़ी अन्य बातों की जानकारी के लिए डीडीए की वेबसाइट (https://dda.org.in/ddaweb/index.aspx) पर भी जा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

PAN Housing scheme DDA Online MIG HIG Lig
Advertisment
Advertisment
Advertisment