मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार उछला, सेंसेक्स-निफ्टी सर्वकालिक ऊंचाई पर

संवत वर्ष 2077 की शुरुआत के दिन शनिवार को विशेष मुहूर्त कारोबार के प्रारंभ में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 381 अंकों की तेजी के साथ अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर जा पहुंचा.

author-image
Deepak Pandey
New Update
stock market

मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार उछला( Photo Credit : ANI)

Advertisment

संवत वर्ष 2077 की शुरुआत के दिन शनिवार को विशेष मुहूर्त कारोबार के प्रारंभ में बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 381 अंकों की तेजी के साथ अपने सर्वकालिक ऊंचाई पर जा पहुंचा. कारोबार के पहले कुछ मिनटों में ही 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 380.76 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,823.76 अंक की ऊंचाई तक चढ़ गया.

इसी प्रकार, एनएसई का निफ्टी सूचकांक 117.85 अंक या 0.93 प्रतिशत बढ़कर 12,808.65 अंक के अपने नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर चल रहा था. बीएसई में टेलीकॉम, पूंजी माल, औद्योगिक और वित्त क्षेत्र सहित करीब करीब सभी क्षेत्रों के सूचकांक लाभ में थे. कारोबारियों और निवेशकों ने संवत 2077 के पहले कारोबारी सत्र के दिन अपने नए बही खातों की शुरुआत की.

बाजार सूत्रों ने कहा कि पहले दिन लिवाली गतिविधियां बढ़ी हुई थीं. सेंसेक्स में प्रमुख लाभ अर्जित करने वाली कंपनियों में बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एक्सिस बैंक और आईटीसी शामिल थी. इनमें 1.93 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गयी। हालांकि, एनटीपीसी, पावरग्रिड और नेस्ले इंडिया के शेयर में 0.77 प्रतिशत तक की गिरावट आई.

बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,935.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अस्थायी विनिमय आंकड़ों के अनुसार 2,462.42 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

Source : Bhasha

nifty sensex stoke market diwali mahurta trading
Advertisment
Advertisment
Advertisment