Advertisment

मोदी सरकार के इस फैसले से ई-वाणिज्यक कंपनियां हुई खुश, कही ये बात

ई-कॉमर्स (e-commerce) कंपनियों को लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ‘ऑरेंज’ और ‘ग्रीज जोन’ में लैपटॉप और रेफ्रिजरेटर जैसी गैर-जरूरी वस्तुओं सहित सभी प्रकार के सामान बेचने की अनुमति देने के फैसले से लोगों को राहत मिलेगी.

author-image
nitu pandey
New Update
demo photo

मोदी सरकार के इस फैसले से ई-वाणिज्यक कंपनियां हुई खुश( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

Advertisment

 ई-कॉमर्स  (e-commerce) कंपनियों को लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ‘ऑरेंज’ और ‘ग्रीज जोन’ में लैपटॉप और रेफ्रिजरेटर जैसी गैर-जरूरी वस्तुओं सहित सभी प्रकार के सामान बेचने की अनुमति देने के फैसले से लोगों को राहत मिलेगी. कंपनियों ने कहा है कि इससे लाखों छोटे और मध्यम उपक्रमों और व्यापारियों को कारोबार फिर से शुरू करने में मदद भी मिलेगी.

उद्योग जगत ने शुक्रवार को यह प्रतिक्रिया दी. सरकार ने हवाई यात्रा, ट्रेनों और अंतर-राज्यीय सड़क परिवहन पर प्रतिबंध के साथ लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. हालांकि, कोरोना वायरस के संक्रमण के सीमित मामलों वाले क्षेत्रों (ऑरेंज जोन) तथा संक्रमण से मुक्त क्षेत्रों (ग्रीन जोन) में विभिन्न व्यावसायिक गतिविधियों और लोगों की आवाजाही को छूट दी गयी है.

इसे भी पढ़ें:भारत ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में मजबूती के लिए रक्षात्मक, चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन तेज किया

ग्रीन और ऑरेंज जोन को मिलेगा ये लाभ

नये नियमों के तहत, अधिक संक्रमण मामले वाले क्षेत्र को रेड जोन में ई-कॉमर्स कंपनियां अभी भी केवल आवश्यक वस्तुओं की ही आपूर्ति कर सकती हैं. हालांकि, हरे और नारंगी दोनों क्षेत्रों में आवश्यक और गैर-आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा सकेगी. दिल्ली और मुंबई सहित सभी प्रमुख शहर रेड जोन में शामिल किये गये हैं. अत: ऐसे शहरों में इस छूट का लाभ नहीं मिल सकेगा.

हम रेड जोन को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे

अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम नारंगी और हरे क्षेत्रों में ई-कॉमर्स की अनुमति देने के सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं. लाखों छोटे और मध्यम व्यवसाय तथा व्यापारी अब कारोबार पुन: शुरू कर पाने में सक्षम होंगे. प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी "लाल क्षेत्रों को लेकर नये दिशानिर्देशों का पालन करेगी.

पेटीएम मॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास मोथे ने कहा, 'सरकार ने हरे (ग्रीन) और नारंगी (ओरेंज) क्षेत्रों में गैर-जरूरी वस्तुओं की ई-कॉमर्स आपूर्ति को छूट देकर सही निर्णय लिया है.'

और पढ़ें:लॉकडाउन के बीच मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, ये 5 राज्य अब इस योजना का उठा सकेंगे लाभ

ग्राहक भी सरकार के फैसले से हैं खुश

उन्होंने कहा कि ग्राहक एयर कंडीशनर्स, रेफ्रिजरेटर और यहां तक कि गर्मियों के कपड़े जैसे उत्पादों को खरीदने के लिए लॉकडाउन दिशानिर्देशों में कुछ राहत का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लोग घर से काम और अध्ययन जारी रखने के लिए लैपटॉप, मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्डवेयर और लेखन सामग्री खरीदने के लिए भी उत्सुक हैं. इस कदम से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने 130 जिलों को डाला है रेड जोन में

स्नैपडील के प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा की गई घोषणा देश के विभिन्न हिस्सों में ई-कॉमर्स सहित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की धीरे-धीरे शुरुआत का मार्ग प्रशस्त करती है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिन में देश के 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन में सूचीबद्ध किया था. जिलों के इस वर्गीकरण का 10 मई तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा पालन किया जाना है और फिर आवश्यकता पड़ने पर साप्ताहिक आधार पर या उससे पहले इस सूची में संशोधन किया जाएगा. 

Source : Bhasha

Modi Government amit shah MHA E- Commerce Companies Lockdown3.0
Advertisment
Advertisment
Advertisment