इकनॉमिक एडवाइज़री काउंसिल (ईएसी) की बैठक की शुक्रवार को मीटिंग जारी है। आर्थिक सलाहाकार परिषद की यह दूसरी बैठक है।
इस बैठक की अध्यक्षता बिबेक ओबरॉय कर रहे हैं, जिन्हें परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है। इस बैठक में अर्थव्यवस्था, रोजगार और कारोबार को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर विचार किया जाएगा।
ईएसी की बैठक में मीडिया को आमंत्रित नहीं किया गया है। इस बैठक की रिपोर्ट ईएसी सीधा प्रधानमंत्री को सौंपेगी। इससे पहले 11 अक्टूबर को हुई बैठक में ईएसी ने बताया था कि परिषद 10 प्रमुख मुद्दों पर काम करेगी।
आर्थिक सलाहाकार परिषद के अध्यक्ष अर्थशात्री बिबेक ओबरॉय ने कहा था, 'हमने 10 मुद्दों को चयनित किया है जिन पर शुरुआती तौर पर काम किया जाएगा।' उन्होंने कहा था, 'खपत, उत्पादन और सामाजिक क्षेत्र के तरीकों जैसे 10 मुद्दों पर काम शुरू करेंगे।'
पहली आर्थिक सलाहाकार परिषद की बैठक में बिबेक ओबरॉय ने कहा, 'आर्थिक विकास, रोजगार और रोजगार सृजन, अनौपचारिक क्षेत्र और अनौपचारिक क्षेत्र का एकीकरण, वित्तीय ढांचे, मौद्रिक नीति मुद्दों पर काम करना होगा'
पिछली मीटिंग में संवाददाताओं ने बिबेक देबरॉय से जानना चाहा था कि गिरती अर्थव्यवस्था के लिए परिषद नोटबंदी या जीएसटी में से किसे ज़िम्मेदार मानती है तो उन्होंने कहा था, 'इसके लिए कई कारण ज़िम्मेदार है। कई कारणों के चलते जीडीपी में गिरावट दर्ज की गई।'
यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: बीजेपी विधायक ने कहा- ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं होगी
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau