ऑटो सेक्टर (Auto Sector) से शुरू हुआ आर्थिक मंदी (Economic Slowdown) का रोग अब कई सेक्टर में फैल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सेक्टर्स से फैक्टरी बंद होने, प्रोडक्शन घटाने और कर्मचारियों की खबरें लगातार निकल कर सामने आ रही हैं. आर्थिक मंदी की आहट को भांपते हुए रिजर्व बैंक ने GDP ग्रोथ के लक्ष्य को घटा दिया था. हाल ही में अपनी क्रेडिट पॉलिसी (RBI Credit Policy) में रिजर्व बैंक (RBI) ने वित्त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ग्रोथ का लक्ष्य 7 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: ऑटो के बाद अब कताई उद्योग (Spinning Industry) से आ रही बुरी खबर, हजारों Jobs पर खतरा
RBI के अनुसार ऑटो जैसे कुछ सेक्टरों में मंदी का असर ज्यादा बढ़ रहा है. मांग में कमी और सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) को बढ़ावा देने से ऑटो सेक्टर में मंदी छा गई है. यही वजह है कि ज्यादातर ऑटो कंपनियों को उत्पादन घटाना पड़ रहा है. इसके अलावा कर्मचारियों की छंटनी भी हो रही है. ऑटो सेक्टर समेत कई सेक्टर्स में हजारों नौकरियों पर तलवार लटक रही है. आइये इस रिपोर्ट में किन सेक्टर्स में नौकरियों पर खतरा है और किस वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई इसको समझने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑटो बाजार में मंदी का काला साया, Maruti के बाद अब महिंद्रा ने 1500 लोगों को कंपनी से निकाला
ऑटो सेक्टर में 10 लाख नौकरियां जाने का खतरा
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers-SIAM) के मुताबिक, ऑटो सेक्टर में 10 लाख नौकरियां जाने का खतरा बढ़ गया है. सियाम (SIAM) का कहना है कि स्थिति नहीं सुधरने पर और भी नौकरियां जा सकती हैं. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) का दावा है कि तीन महीने (मई से जुलाई) में खुदरा विक्रेताओं ने करीब 2 लाख कर्मचारियों की छंटनी की है. FADA का मानना है कि निकट भविष्य में स्थिति में सुधार की संभावना नहीं है. भविष्य में छंटनी के साथ ही और भी शोरूम बंद हो सकते हैं. FADA के मुताबिक 18 महीने देश में 271 शहरों में 286 शोरूम बंद हो चुके हैं. इसकी वजह से 32 हजार लोगों की नौकरी चली गई थी.
ये भी पढ़ें: ऑटो इंडस्ट्री में चल रही मंदी की मार का असर, मारुती के 3000 कर्मचारियों की गई नौकरी
Ashok Leyland ने कर्मचारियों को VRS-ESS का ऑफर दिया
हिंदुजा समूह (Hinduja Group) की कंपनी अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) ने भी अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की घोषणा की है. कंपनी ने इसके लिए कार्यकारी स्तर के कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने (VRS & ESS) का ऑफर दिया है. बता दें कि कंपनी के कर्मचारी पहले ही बोनस बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऑटो इंडस्ट्री में हाहाकार, डेढ़ साल में 286 शोरूम बंद, 2 लाख नौकरियां गईं, जानें क्या है मंदी की वजह
महिंद्रा ने 1500 लोगों को कंपनी से निकाला
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने कंपनी से करीब 1500 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. कंपनी की माने तो उन्होंने ये कदम ऑटो सेक्टर में आई मंदी से निपटने के लिए उठाया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन गोयनका ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि ऑटो निर्माता ने इस साल 1 अप्रैल से लगभग 1500 अस्थायी कर्मचारियों को हटाया है. इसके अलावा अगर मंदी जारी रही तो वह और अधिक कर्मचारियों को हटाने पर मजबूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: ऑटो इंडस्ट्री (Auto Industry) में क्या है मंदी की प्रमुख वजह, पढ़ें पूरी खबर
मारूति सुजूकी ने भी 3 हजार कर्मचारियों की छंटनी की
देश में आर्थिक मंदी का असर दिखाई देने लगा है. मंदी की मार झेल रही मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने अपने 3,000 से भी ज्यादा अस्थायी कर्मचारियों नौकरी से निकाल दिया है. अर्थव्यवस्था सुस्त पड़ती जा रही है और इसका सबसे ज्यादा असर ऑटो इंडस्ड्री पर दिखाई दे रहा है. देश की कई बड़ी कंपनियां या तो प्लांट में प्रोडक्शन बंद कर रही हैं या फिर कर्मचारियों को निकाल कर कास्ट कटिंग से काम चलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): सरकारी कर्मचारियों के लिए हाल में हुए ये 5 बदलाव
10 करोड़ लोगों को टेक्सटाइल इंडस्ट्री में मिलता है रोजगार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टेक्सटाइल इंडस्ट्री में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10 करोड़ लोग रोजगार पाते हैं. इंडस्ट्री की खराब हालात की वजह से इन लोगों के रोजगार पर बुरा असर पड़ने की आशंका है. बता दें कि कृषि (Agriculture) के बाद टेक्सटाइल इंडस्ट्री रोजगार सृजन करने वाले सेक्टर में काफी आगे है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देशभर में स्पिनिंग इंडस्ट्री में करीब एक तिहाई प्रोडक्शन यूनिट बंद हो चुकी हैं. वहीं जो स्पिनिंग मिलें चल भी रही हैं, उन्हें भी भारी घाटा हो रहा है. ऐसे में हजारों लोगों की नौकरियां जाने का खतरा बढ़ गया है. नॉर्दर्न इंडिया टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार ने इंडस्ट्री को मंदी से उबारने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की है. ऊंची ब्याज दरें, ऊंची लागत और सस्ते इंपोर्ट की वजह से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को काफी नुकसान हो रहा है.
यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 82 लाख नए ग्राहक जोड़े, वोडाफोन और एयरटेल को लगा झटका
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और पारले प्रॉडक्ट्स से छंटनी की आशंका
वहीं ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britania Industries) और पारले प्रॉडक्ट्स से भी हजारों लोगों की छंटनी की आशंका जताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मांग में कमी की वजह से दोनों कंपनियां ये फैसला कर सकती है. बिस्किट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स को मांग में कमी की वजह से 8,000-10,000 लोगों की छंटनी करनी पड़ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 100 रुपये प्रति किलो या उससे कम कीमत वाले बिस्किट पर GST घटाने की मांग कर रही है. कंपनी का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानती है तो पारले अपनी फैक्टरियों में काम करने वाले 8,000-10,000 लोगों को छंटनी को मजबूर होगा.