कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के वेतन भुगतान (पे रोल) आंकड़ों के हिसाब से साल 2017 के सितंबर से जून 2018 के बीच पिछले 10 महीनों में करीब 47 लाख रोजगार सृजित हुए हैं। हालांकि ईपीएफओ ने सितंबर 2017 से मई 2018 की अवधि के लिए नए सदस्यों का नामांकन अनुमान 12.38 प्रतिशत घटा दिया है। इसे सितंबर 2017 के 44.74 लाख से घटा कर 39.20 लाख किया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, EPFO द्वारा जारी सितंबर 2017 से मई 2018 के पे-रोल आंकड़ों के अनुसार इस दौरान 44.74 लाख नए सदस्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभ के लिए जोड़े गए जिसमें भविष्य निधि (PF), बीमा और पेंशन शामिल हैं।
सोमवार को ईपीएफओ के द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 10 महीने के दौरान जून महीने में नए सदस्यों के जोड़े जाने की संख्या सबसे अधिक रही। सिर्फ जून में 7,93,308 नए सदस्य जोड़े गए।
जून में सबसे अधिक 2,53,466 नामांकन 18 से 21 उम्र वर्ग में और 22 से 25 से उम्र वर्ग में 2,05,177 नामांकन हुए। ईपीएफओ ने एक बयान में कहा कि ये आंकड़े अस्थायी हैं, कर्मचारियों का रिकार्ड बढ़ना लगातार चलने वाली प्रक्रिया है और आने वाले महीनों में इसे और बढ़ाया जायेगा।
ईपीएफओ ने कहा है कि इसमें अस्थायी कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं जिनका योगदान पूरे साल के दौरान जारी नहीं रह सकता है। ईपीएफओ के पास 6 करोड़ से अधिक खाते हैं और 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।
और पढ़ें: क्या आप अभी जानना चाहते हैं आपके PF में है कितना बैलेंस, बस एक मिस कॉल और...
ईपीएफओ संगठित या उपसंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा फंड का संरक्षण करता है। ईपीएफओ तीन योजनाएं कर्मचारी भविष्य निधि योजना 1952, कर्मचारी पेंशन योजना 1995 और कर्मचारी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 का संचालित करती है।
Source : News Nation Bureau