सरकार की तरफ से रबी फसल की MSP बढ़ाने से किसानों की जेब में करीब 63 हजार करोड़ रुपए अतिरिक्त जाएगा. यह फायदा किसानों को फसल बेचने पर मिलेगा. नई MSP के तहत गेंहू उगाने वाले किसानों का लागत मूल्य का दोगुने से ज्यादा दाम अब मिलेगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का मतलब होता है कि अगर तय मूल्य से फसल का दाम कम होगा तो सरकार MSP किसानों की फसल को खरीदेगी. ऐसा होने बाजार में उन फसलों के दाम MSP से नीचे नहीं जा पाते हैं, जिसका फायदा किसानों को मिलता है.
केन्द्रीय मंत्री ने दी जानकारी
सरकार की तरफ से MSP बढ़ाने की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि इससे पूरे देश के किसानों को 62635 करोड़ रुपए का अतिरिक्त आय होगी.
The return to farmers due to hiked MSPs over the cost of production will be
— PIB India (@PIB_India) October 3, 2018
112.5 % for Wheat
67.4 % for Barley
75.2 % for Gram
76.7 % for Masur
89.9 % for Rapeseed & Mustard
50.1 % for Safflower says Union Minister @rsprasad #Cabinet decision pic.twitter.com/bophctmYei
ये है सरकार का फैसला
केंद्र सरकार ने रबी की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने का फैसला किया है. फसल वर्ष 2018-19 के लिए गेहूं के एमएसपी में 105 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा जौ की एमएसपी में 30 रुपए, मसूर की एमएसपी में 225 रुपए और चने की एमएसपी में 220 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
गेंहू पर मिलेगा लागत का 100 से ज्यादा का मुनाफा
सरकार की तरफ से घोषित MSP के बाद लागत की तुलना में सबसे ज्यादा मुनाफा गेंहू की फसल पर मिलेगा. सरकार ने इसकी MSP में 105 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की है. अब किसानों को गेंहू का दाम 1840 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा. सरकारी गणना के अनुसार गेंहू की फसल की लागत 866 रुपए प्रति क्विंटल आ रही है, जिसकी तुलना में अब किसानों को गेंहू का दाम 1840 रुपए मिलेगा. इस प्रकार किसानों का लागत का करीब 112 फीसदी ज्यादा दाम मिलेगा.
By increasing the MSP today the farmers of India will have an additional income to the tune of Rs 62,635 Crores: Union Minister Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/eE1T85WfVV
— ANI (@ANI) October 3, 2018
अन्य फसलों पर जानें फायदे का आंकड़ा
मसूर पर सरकारी गणना के अनुसार प्रति क्विंटल लागत 2532 रुपए आ रही है. इसकी जगह नई MSP के हिसाब से अब किसानों का 4475 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा. इस प्रकार किसानों का लागत से करीब 76.74 फीसदी ज्यादा मिलेगा.
-वहीं रेपसीड और सरसों पर सरकार आंकड़ों के हिसाब से लागत 2212 रुपए प्रति क्विंटल की आ रही है. नई MSP के हिसाब से अब किसानों को 4200 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिलेगा. इस प्रकार किसानों को लागत की तुलना में 89.87 फीसदी ज्यादा दाम मिलेगा.
-चने की फसल पर भी किसानों को इसी प्रकार अच्छा मुनाफा मिलेगा. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी चने की फसल पर लागत प्रति क्विंटल 2637 रुपए आ रही है. नई MSP के अनुसार अब किसानों को प्रति क्विंटल 4620 रुपए का भाव मिलेगा. इस प्रकार लागत की तुलना में 75.20 फीसदी ज्यादा मिलेगा.
-जौ की फसल पर भी किसानों अच्छा मुनाफा मिलेगा. इस फसल की लागत सरकारी आंकड़ों के अनुसार 860 रुपए प्रति क्विंटल आ रही है. सरकार की तरफ से घोषित नई MSP के अनुसार अब किसानों को 1440 प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा. इस प्रकार लागत की तुलना में 67.44 फीसदी ज्यादा मुनाफा मिलेगा.