वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मूडीज़ की भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने पर खुशी जताते हुए कहा है, 'हम इस अपग्रेड का स्वागत करते हैं। हम इसे बीते कुछ सालों में सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की मान्यता के रुप में देखते हैं। जिसने अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने में योगदान दिया है।'
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को निशाना वाले विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा है कि उन्हें आत्ममंथन की ज़रुरत है। उन्होंने कहा, 'ऐसे कई लोग जिनके मन में भारत के आर्थिक सुधार प्रक्रिया पर शक था अब उन्हे अब अपने रुख पर गंभीरता से चिंतन करना होगा।'
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'अगर आप हमारा तीन साल का रिकॉर्ड देखें, तो यह वित्तीय अनुशासन के हिसाब से भारतीय इतिहास का बेहतर रिकॉर्ड रहा और हमें इसी ट्रेक पर बढ़ने के लिए प्रेरित हैं।'
Many who had doubts in their minds about India's reform process would now seriously introspect on their positions itself: Finance Minister Arun Jaitley on Moody's upgradation of India's rating pic.twitter.com/UCHzMHtotz
— ANI (@ANI) November 17, 2017
अरुण जेटली ने खुशी जताते हुए आगे कहा, 'यह भारत सरकार के आर्थिक सुधारों की प्रक्रिया को मान्यता देती है, ख़ासकर बीते 3-4 सालों में लिए गए फैसलों को। जहां कई संरचनात्मक सुधार हुए हैं, जिसने भारत को तेज़ विकास के रास्ते पर रखा है।'
वित्त मंत्री ने कहा, 'यह उत्साहवर्धक है कि एक अंतरराष्ट्रीय संस्था और उनकी तरफ से मिल रहे विकास कार्य को मिले समर्थन से हम बेहतर करने की ओर अग्रसर है। '
अरुण जेटली ने इसके नोटबंदी जैसे कई कदमों का ज़िक्र करते हुए कहा, 'वास्तव में नोटबंदी समेत कई कदमों का असर, जो अर्थव्यवस्था को बड़ा बनाने, डिजिटलाइजेशन करने जैसे कदम जिन्हें दुनिया भर से मान्यता मिल रही है।'
It is a recognition and an endorsement of the reform process which has gone on in India, particularly in the last 3-4 years, where a number of structural reforms have taken place which has placed India on a path of high trajectory growth: FM Jaitley pic.twitter.com/rNTSo6JdwU
— ANI (@ANI) November 17, 2017
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को वैश्विक रेटिंग फर्म मूडीज ने बॉन्ड की 'सॉवरेन रेटिंग' में भारत के स्थान को बीएए3 से सुधार कर बीएए2 का दर्जा दे दिया था। मूडीज़ की भारत रेटिंग में यह सुधार 14 वर्ष बाद हुआ है।
मूडीज़ ने आगामी संभावनाओं को 'सकारात्मक' से बढ़ाकर 'संतुलित' का दर्जा दे दिया है। गुजरात चुनाव से ठीक पहले आई मूडीज़ की इस रेटिंग से मोदी सरकार को कुछ बढ़ावा मिलेगा।
इससे पहले (बुधवार को) अमेरिकी सर्वे एजेंसी 'प्यू' ने पीएम नरेंद्र मोदी को भारत का सबसे लोकप्रिय नेता बताया था। प्यू ने अपने सर्वे में कह चुका है कि कि पीएम मोदी जिस दिशा में देश को आगे लेकर बढ़ रहे हैं उससे 10 में से 7 लोग खुश हैं।
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- अरुण जेटली ने मूडीज़ की भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने पर जताई खुशी
- कहा- सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की मान्यता के रुप में देखते हैं
- आर्थिक नीतियों को निशाना वाले विपक्ष को दी सलाह- करें आत्ममंथन
Source : News Nation Bureau