जेटली ने विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई नीति की समीक्षा की

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति की समीक्षा की। विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जेटली ने विभिन्न क्षेत्रों में एफडीआई नीति की समीक्षा की

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को अन्य मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर मौजूदा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति की समीक्षा की। विश्वस्त सूत्रों से यह जानकारी मिली है ।

सूत्रों के मुताबिक, वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बैठक में हिस्सा लिया। हालांकि अधिकारी ने बैठक के दौरान हुई बातचीत का ब्योरा बताने से इनकार कर दिया।

सरकार विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए एफडीआई नीति को और उदार बनाने पर विचार कर रही है, जिसमें भारत में जंगी तोपों, हथियारबंद वाहनों और सैन्य मालवाहक विमानों के निर्माण पर 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी देना शमिल है।

यह भी पढ़ें: नेपाल में बाढ़ का कहर, मृतकों की संख्या 64 हुई

एकल ब्रांड रिटेल क्षेत्र में स्वचालित 100 फीसदी एफडीआई नीति पर भी विचार किया जा रहा है।

इसके अलावा प्रिंट मीडिया में एफडीआई को 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी किए जाने पर भी सरकार विचार कर रही है।

पिछले साल जून में एफडीआई नियमों में ढील दिए जाने के बाद 2016-17 में भारत में रिकॉर्ड 60.1 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया।

पिछले साल सरकार ने उड्डयन और रक्षा क्षेत्रों में एफडीआई को बढ़ाकर 49 फीसदी कर दिया था, जबकि 100 फीसदी एफडीआई के लिए सरकारी मंजूरी की दरकार थी। वहीं औषधि क्षेत्र में स्वचालित 74 फीसदी एफडीआई को मंजूरी दी गई थी।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘न्यू इंडिया’ में गरीबी के लिए कोई गुंजाइश नहीं

HIGHLIGHTS

  • अधिकारी ने बैठक के दौरान हुई बातचीत का ब्योरा बताने से इनकार किया
  •  एफडीआई नियमों 2016-17 में भारत में रिकॉर्ड 60.1 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया
  • सैन्य मालवाहक विमानों के निर्माण पर 100 फीसदी एफडीआई को मंजूरी देना शमिल है

Source : News Nation Bureau

hindi news FDI एफडीआई Arun Jaitley Policy Review Policy Commission Nirmala Sitharaman नीति समीक्षा
Advertisment
Advertisment
Advertisment