Coronavirus (Covid-19): वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक (Public Sector Bank-PSB) प्रमुखों, मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ समीक्षा बैठक करेंगी. इस दौरान कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित अर्थव्यवस्था (Economy) को पटरी पर लाने के लिये किये जा रहे प्रयासों और बैंकों से रिण उठाव पर चर्चा की जायेगी. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने निशुल्क इलाज का लाभ उठाया
RBI ने 27 मार्च को 0.75 फीसदी घटा दिया था रेपो रेट
बता दें कि यह बैठक इससे पहले 11 मई को होनी थी लेकिन प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा के चलते इसे आगे के लिये टालना पड़ा. सूत्रों ने बताया कि बैठक वीडियो कन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. इस बैठक में बैंकों की तरफ से कर्ज लेने वालों को ब्याज दर का लाभ दिये जाने और कर्ज किस्तों पर लगाई गई रोक के मामले में हुई प्रगति पर भी गौर किया जायेगा. रिजर्व बैंक (Reserve Bank-RBI) ने 27 मार्च को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.75 प्रतिशत घटा दिया था.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के इस फैसले से करोड़ों कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा सैलरी, जानिए कैसे
केन्द्रीय बैंक ने इसके साथ ही कर्जदारों को राहत पहुंचाने के लिये तीन माह तक उनके द्वारा कर्ज की किस्त और ब्याज चुकाने पर रोक लगा दी थी. यह राहत कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान लोगों को हुये आय नुकसान को देखते हुये दी गई। सरकार की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के राहत की घोषणा को देखते हुये यह बैठक अपने आप में काफी अहम है.