Advertisment

फिल्पकार्ट-स्नैपडील के मर्जर को झटका? प्रेमजी इंवेस्ट ने उठाए सवाल

ई-कॉमर्स रिटेल की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट के स्नैपडील के मर्जर पर ब्रेक लग सकता है। स्नैपडील में छोटे निवेशक अज़ीम प्रेमजी ने 2 फाउंडर्स और 2 शुरुआती समर्थकों को स्पेशल भुगतान दिए जाने पर सवाल उठाए है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
फिल्पकार्ट-स्नैपडील के मर्जर को झटका? प्रेमजी इंवेस्ट ने उठाए सवाल

फिल्पकार्ट-स्नैपडील के मर्जर को झटका? अजीम प्रेमजी ने उठाए सवाल (फाइल फोटो)

Advertisment

ई-कॉमर्स रिटेल की दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट के स्नैपडील के मर्जर पर ब्रेक लग सकता है। स्नैपडील में छोटे निवेशक अज़ीम प्रेमजी की कंपनी प्रेमजी इंवेस्ट ने 2 फाउंडर्स और 2 शुरुआती समर्थकों को स्पेशल भुगतान दिए जाने पर सवाल उठाए है।

इस सौदे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक स्नैपडील के प्रमुख निवेशकों में से एक प्रेमजी इनवेस्ट ने 2 शुरुआती समर्थकों और 2 फाउंडर्स को ख़ास भुगतान दिए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है। 

ऐसी भी ख़बरें हैं कि इससे पहले फ्लिपकार्ट ने स्नैपडील से कहा था कि कंपनी स्टार्टअप्स के सभी निवेशकों को सौदे की सभी शर्तों को भुगतान से पहले मंजूदी देने के लिए तैयार करें।

यह देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स विलय के सौदों में ब्रेक डालता है। स्नैपडील के एक अधिकारी के मुताबिक इससे पहले फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के बीच मई के आखिरी हफ्ते में नॉन बाइडिंग टर्म शीट पर साइल किए गए थे।

जिसके बाद फ्लिपकार्ट ने स्नैपडील की डयु डिलीजेंस प्रक्रिया शुरु कर दी थी। यह डील जुलाई तक पूरी होने की वाली थी।

मनोरंजन: ट्यूबलाइट मूवी रिव्यू: मासूम सलमान खान का भाई सोहेल को ढूंढने का जज्बा आपको कर देगा इमोशनल

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

FlipKart Snapdeal Azim Premji Merger and Aquisition
Advertisment
Advertisment
Advertisment