वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया है कि देश में अलग अलग छापों के दौरान आयकर विभाग ने करीब 141 करोड़ रुपये के 500-2000 रुपये के नए नोट ज़ब्त किए हैं।
यह जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। छापों के दौरान आयकर विभाग ने 110 करोड़ रुपये ज़ब्त किए हैं। जबकि 4.5 करोड़ रुपये इंफोर्समेंट डारेक्ट्रेट ने, 26.21 करोड़ रुपये सीबीआई ने और 38 लाख रुपये डीआरआई ने ज़ब्त किए हैं।
उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के दौरान जारी किए गए सभी नई करेंसी 500-2000 रुपये के नए नोट ईडी ने ज़ब्त किए हैं। यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या अन्य राष्ट्रीय बैंकों में जमा कराए गए हैं ताकि मुख्य धारा में वापस आ सकें।'
अरुण जेटली ने बताया कि ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग और डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यु इंटेलीजेंस समेत सभी सरकारी एजेंसियों ने यह छापे कालेधन की रिकवरी के उद्देश्य से अलग-अलग जगहों पर मारे थे।
IPL SPL -
'नाच बसंती नाच'- SRH के जीत के बाद देखिए युवराज-धवन के ठुमके
IPL 10 : जब धोनी पहले ही मैच में मांगने लगे डीआरएस, हंसने लगे कमेंटेटर
कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau