Advertisment

विदेशी पूंजी भंडार में हुआ 4.368 अरब डॉलर का इजाफा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी ताजा साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 24 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का कुल विदेशी पूंजी भंडार 418.515 अरब डॉलर था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
विदेशी पूंजी भंडार में हुआ 4.368 अरब डॉलर का इजाफा

आरबीआई(फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के विदेशी पूंजी भंडार में पिछले सप्ताह 4.368 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी ताजा साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, 24 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का कुल विदेशी पूंजी भंडार 418.515 अरब डॉलर था. जबकि उससे पिछले सप्ताह 19 अप्रैल को विदेशी पूंजी भंडार 414.147 अरब डॉलर था.

यह भी पढ़ें- आरबीआई ने कहा कि मोदी सरकार के दौरान देश से बाहर नहीं भेजा गया खजाने से सोना

पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार, स्वर्ण भंडार (एफसीए), विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित निधि शामिल हैं. विदेशी पूंजी भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली विदेशी मुद्रा का भंडार (एफसीए) पिछले सप्ताह 4.387 अरब डॉलर बढ़कर 390.421 अरब डॉलर हो गया.

देश का स्वर्ण भंडार 23.303 अरब डॉलर पर स्थिर रहा, जबकि एसडीआर 59 लाख डॉलर घटकर 1.449 अरब डॉलर हो गया. वहीं, आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि 136 लाख डॉलर घटकर 3.341 अरब डॉलर रह गई.

Source : IANS

Foreign Exchange Reserves RBI IMF foreign capital stores gold reserves SDR FCA
Advertisment
Advertisment
Advertisment