Advertisment

विदेशी मुद्रा भंडार 2.713 अरब डॉलर घटकर 637.687 अरब डॉलर पर

विदेशीमुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशीमुद्रा आस्तियों में गिरावट आना था जो कुल मुद्राभंडार का अहम हिस्सा होता है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
FRX

एफसीए 1.048 अरब डॉलर घटकर 574.664 अरब डॉलर रह गया.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 2.713 अरब डॉलर घटकर 637.687 अरब डॉलर रह गया. रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार इससे 19 नवंबर को समाप्त पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 640.401 अरब डॉलर हो गया था. तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. शुक्रवार को जारी किये गये भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के दर्शाया गया है कि 26 नवंबर को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह विदेशीमुद्रा आस्तियों में गिरावट आना था जो कुल मुद्राभंडार का अहम हिस्सा होता है.

Advertisment

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार सप्ताह के दौरान एफसीए 1.048 अरब डॉलर घटकर 574.664 अरब डॉलर रह गया. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में विदेशीमुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट बढ़ को भी समाहित किया जाता है. इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.566 अरब डॉलर घटकर 38.825 अरब डॉलर रह गया.

समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार 7.4 करोड़ डॉलर घटकर 19.036 अरब डॉलर रह गया. अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार 2.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.162 अरब डॉलर रह गया.

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • इसकी वजह विदेशीमुद्रा आस्तियों में गिरावट आना
  • एफसीए 1.048 अरब डॉलर घटकर 574.664 अरब डॉलर
  • स्वर्ण भंडार का मूल्य घटकर 38.825 अरब डॉलर पहुंचा
RBI आरबीआई IMF INDIA अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष Foreign Reserve रिजर्व बैंक ऑफ इंडियां आईएमएफ विदेशी मुद्रा भंडार
Advertisment
Advertisment