Advertisment

शुरुआती हफ्ते में घटने के बाद बढ़ा विदेशी मुद्रा भंडार, 2.229 अरब डॉलर बढ़े

सात जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर पर आ गया था. इसके पहले तीन सितंबर 2021 को भी यह रिकार्ड 642.453 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Forex

एफसीए तथा स्वर्ण आरक्षित भंडार में हुई वृद्धि है कारण.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले सात जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर पर आ गया था. इसके पहले तीन सितंबर 2021 को भी यह रिकार्ड 642.453 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था. आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 14 जनवरी को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल आने की वजह कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाले एफसीए तथा स्वर्ण आरक्षित भंडार में हुई वृद्धि है.

एफसीए भी 1.345 अरब डॉलर बढ़ा
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार बीते सप्ताह के दौरान एफसीए 1.345 अरब डॉलर बढ़कर 570.737 अरब डॉलर हो गया. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट -बढ़ को भी शामिल किया जाता है. इस दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 27.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 39.77 अरब डॉलर हो गया. आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास विशेष आहरण अधिकार 12.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 19.22 अरब डॉलर हो गया. अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार भी 3.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.238 अरब डॉलर हो गया.

इसके पहले लगातार हो रहा था कम
गौरतलब है कि 7 जनवरी 2022 को खत्म हुए सप्ताह में यह 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर पर आ गया था. इससे पहले 31 दिसंबर 2021 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.466 अरब डॉलर घटकर 633.614 अरब डॉलर रहा था. इसी तरह 24 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 58.7 करोड़ डॉलर घटकर 635.08 अरब डॉलर रह गया था. वहीं, 17 दिसंबर, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में यह 16 करोड़ डॉलर घटकर 635.667 अरब डॉलर था.

HIGHLIGHTS

  • पहले तीन सितंबर 2021 को यह रिकार्ड 642.453 के उच्च स्तर पर था
  • गत सप्ताह में 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर पहुंचा
INDIA भारत Reserve Bank Of India gold reserve रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया IMF विदेशी मुद्रा भंडार स्वर्ण भंडार Forex Reserve
Advertisment
Advertisment
Advertisment