भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जून को समाप्त हुए सप्ताह को उससे पिछले सप्ताह के मुकाबले 2.25 अरब डॉलर घट गया।
यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों से मिली। आरबीआई द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 15 जून को समाप्त हुए सप्ताह को देश का विदेशी मुद्रा भंडार 410.07 अरब डॉलर था जोकि बीत हफ्ते 22 जून को घटकर 407.81 अरब डॉलर रह गया।
आलोच्य सप्ताह में एफसीए 2.83 अरब डॉलर घटकर 382.49 अरब डॉलर रह गया
वहीं, स्वर्ण भंडार का मूल्य 10.29 करोड़ डॉलर बढ़कर 21.33 अरब डॉलर हो गया।
एसडीआर का मूल्य भी 5 लाख डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर हो गया जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत का आरक्षित निधि का मूल्य 47.56 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.49 अरब डॉलर हो गया।
और पढ़ें- स्विस बैंक में अवैध जमा के लिए होगी कठोर दंडात्मक कार्रवाई: जेटली
Source : IANS