यूक्रेन के ऊपर रूस की सैनिक कार्रवाई के बीच भारत के लिए एक राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस (Moody's Investors Service) ने कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए भारत की वृद्धि दर (GDP Growth) का अनुमान बढ़ाकर 9.5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा एक अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 8.4 फीसदी कर दिया है. मूडीज का कहना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और सप्लाई में दिक्कत ग्रोथ रेट में बड़ी बाधा है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन पर रूस के हमले से कच्चा तेल 100 डॉलर के करीब पहुंचा
मूडीज के बयान के अनुसार एजेंसी ने भारत की ग्रोथ के पूर्वानुमान को कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए सात फीसदी से बढ़ाकर 9.5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा मूडीज ने 2023 में 5.5 फीसदी की ग्रोथ के अपने पूर्वानुमान को बरकरार रखा हुआ है. मूडीज का कहना है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2022-23 में 8.4 फीसदी और वित्त वर्ष 2023-24 में 6.5 फीसदी रह सकती है.
बता दें कि पिछले साल नवंबर के दौरान मूडीज ने वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की अर्थव्यवस्था के 7.9 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जारी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकारी आंकड़ों के अनुसार 31 मार्च को खत्म होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 9.2 फीसदी की दर से बढ़ सकती है.
HIGHLIGHTS
- भारत की जीडीपी ग्रोथ कैलेंडर वर्ष 2022 के लिए 9.5 फीसदी रहने का अनुमान
- अगले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 8.4 फीसदी किया