GST Collection: फेस्टिव सीजन में सरकार की बढ़ी कमाई, जीएसटी कलेक्‍शन 1.72 लाख करोड़ तक पहुंचा

GST Collection: मौजूदा वित्त वर्ष में यह पांचवा माह है, जब टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
GST collection

GST collection( Photo Credit : social media)

Advertisment

GST Collection October 2023 : त्योहारी सीजन में देश के लिए अच्छी खबर हैै. आर्थिक मोर्चे पर देश को मजबूती मिल रही है. अक्टूबर 2023 का जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. एक जुलाई 2017 को जीएसटी (GST) के लागू होन के बाद अक्टूबर 2023 में जीएसटी कलेक्शन दूसरे स्थान पर रहा है. बुधवार को वित्त मंत्रालय की ओर से अक्टूबर 2023 के लिए जीएसटी कलेक्शन डेटा को जारी किया है. वर्तमान वित्त वर्ष में यह पांचवा माह है, जब टैक्स कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है.

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजरायल-हमास जंग में कूदा आतंकी संगठन हूती, जानें यहूदी देश के लिए कितना बड़ा खतरा

चालू वित्त वर्ष के बजट के अनुसार, केंद्र को ऐसी उम्मीद है कि FY24 (एक वित्तीय वर्ष जो 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक चलता है) में उसका जीएसटी कलेक्शन 12 फीसदी बढ़ने वाला है.वित्‍त मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 में 1,72,003 करोड़ रुपये जीएससी की वसूली रही है. इसमें सीजीएसटी 30,062 करोड़ रुपये रहीं. वहीं एसजीएसटी 38,171 करोड़ रुपये रही है. आईजीएसटी 91,315 करोड़ रुपये तक रही. सेस के जरिए 12,456 करोड़ रुपये की वसूली हुई. 

अक्टूबर 2023 में नियमित निपटान (Regular Settlement) के बाद केंद्र और राज्यों का कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 72,934 करोड़ रुपये रहा. एसजीएसटी के लिए 74,785 करोड़ रुपये  रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में औसत सकल मासिक जीएसटी संग्रह अब 1.66 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. बीते वित्तीय वर्ष की समान अवधि की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा रहा.

सितंबर में ये था कलेक्शन 

जीएसटी से सितंबर 2023 में सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपये मिला. सितंबर 2022 की अपेक्षा में यह 10.2 फीसदी अधिक था. सितंबर का जीएसटी कलेक्शन अगस्त की अपेक्षा में 2.3 फीसदी अधिक था. यह लगातार सातवां माह था जब मंथली जीएसटी कलेक्शन 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार गया.

 

HIGHLIGHTS

  • GST Collection 13 फीसदी बढ़कर 1.72 लाख करोड़ रुपये का हो गया
  • सितंबर 2023 में सरकारी खजाने को 1,62,712 करोड़ रुपये मिला
  • सितंबर 2022 की अपेक्षा में यह 10.2 फीसदी अधिक था
newsnation newsnationtv GST Collection GST Collection Result GST collection jump Gross GST collection
Advertisment
Advertisment
Advertisment