Advertisment

Good News : नवंबर में महंगाई काबू में आई, थोक दर घटी

नवबंर में थोक महंगाई दर में कमी दर्ज की गई है. इस दौरान थोक महंगाई दर अक्टूबर के 5.28 फीसदी के मुकाबले घटकर 4.64 फीसदी पर आ गई.

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
Good News : नवंबर में महंगाई काबू में आई, थोक दर घटी

wholesale inflation rate (फाइल फोटो)

Advertisment

नवबंर में थोक महंगाई दर में कमी दर्ज की गई है. इस दौरान थोक महंगाई दर अक्टूबर के 5.28 फीसदी के मुकाबले घटकर 4.64 फीसदी पर आ गई. सितंबर में थोक महंगाई दर के आंकड़े को संशोधित किया गया है और यह 5.13 फीसदी से बढ़कर 5.22 फीसदी की गई है.

महीने दर महीने आधार पर नवंबर में आलू की महंगाई दर 93.65 फीसदी से घटकर 56.45 फीसदी है. वहीं, प्याज की थोक महंगाई दर अक्टूबर के -31.69 फीसदी से घटकर -47.60 फीसदी रही है. नवंबर में खाद्यान्नों की थोक महंगाई दर -1.96 फीसदी पर रही है जो अक्टूबर में -0.64 फीसदी रही थी.
महीने दर महीने आधार पर नवंबर में प्राइमरी आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 1.79 फीसदी से घटकर 0.88 फीसदी रही है. वहीं ईंधन एवं पावर की थोक महंगाई दर 18.44 फीसदी से घटकर 16.28 फीसदी पर आ गई है.
महीने दर महीने आधार पर नवंबर नॉन फूड आर्टिकल्स की थोक महंगाई दर 4.14 फीसदी से बढ़कर 6.40 फीसदी और मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.49 फीसदी से घटकर 4.21 फीसदी पर रही है.
नवंबर में सब्जियों की थोक कीमतों में भी गिरावट देखऩे को मिली है. नवंबर में महीने दर महीने आधार पर सब्जियों की थोक महंगाई दर -18.65 फीसदी से घटकर -26.98 फीसदी पर रही है.
महीने दर महीने आधार पर नवंबर में अंडों और मांस की थोक महंगाई दर -0.59 फीसदी के मुकाबले 0 फीसदी पर रही है. वहीं, दालों की महंगाई दर -13.92 फीसदी के मुकाबले -5.42 फीसदी पर रही है.

Source : PTI

Wholesale Inflation Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment