लगातार एक हफ्ते से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम में नौवें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ। राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार को पेट्रोल का दाम 79.31/लीटर पर ही स्थिर रहा। वहीं डीजल 71.34/लीटर पर बना रहा।
पिछले एक माह में इतने बढ़े दाम
इंडियन ऑयल की साइट के अनुसार एक माह में डीजल के दाम 3.77 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम करीब 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं।
और पढ़े : LIC से जरूरत पर लें ऑनलाइन लोन, किस्त चुकाने का झंझट भी नहीं
सरकार नहीं उठा रही कोई कदम
देश में इससे पहले डीजल के दामों में इस तरह का इज़ाफा कभी नहीं देखा गया है, इसके बावजूद भारत सरकार की तरफ से इसमें कटौती और लोगों की राहत के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। ज़ाहिर है डीजल के दामों में हो रही अत्यधिक वृद्दि का सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ने वाला है। क्योंकि माल ढोने वाले सभी वाहन डीजल से चलते हैं और अगर दाम वृद्धि का दौर कम होता नहीं दिख रहा है।
Source : News Nation Bureau