'चेकबंदी' की खबरों को सरकार ने किया खारिज, कहा-नहीं बंद होंगे चेकबुक

केंद्र सरकार ने बैंकों के चेक को बंद किए जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार फिलहाल ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
'चेकबंदी' की खबरों को सरकार ने किया खारिज, कहा-नहीं बंद होंगे चेकबुक

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्र सरकार ने बैंकों के चेकबुक को बंद किए जाने की खबरों को खारिज कर दिया है।

गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार फिलहाल ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है।

ट्वीट कर मंत्रालय ने कहा कि बैंकों के चेकबुक पहले की तरह ही चलते रहेंगे।

वित्त मंत्रालय ने कहा, 'केंद्र सरकार यह साफ करना चाहती है कि बैंकों की चेक सुविधा को बंद करने की उसकी कोई योजना नहीं है।'

सरकार ने कहा, 'मीडिया में इस तरह की खबरें चलाई जा रही हैं कि निकट भविष्य में केंद्र सरकार बैंकों की तरफ से दी जाने वाली चेक की सुविधा बंद कर सकती है ताकि डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढावा दिया जा सके। केंद्र सरकार इसे खारिज करती है और साफ करती है कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।'

और पढ़ें: नोटबंदी के बाद बैंकों के चेक पर मोदी सरकार लगा सकती है बैन: सीएआईटी

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा था, 'इस बात की संभावना है कि केंद्र सरकार डिजिटल ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा देने के लिए निकट भविष्य में चेक को बंद कर सकती है।'

पिछले हफ्ते ऐसी खबरें आई थी, जिसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद बड़ा कदम उठाते हुए चेकबंदी कर सकती है।

सख्त हुआ दिवालिया कानून, राष्ट्रपति ने दी अध्यादेश को मंजूरी

HIGHLIGHTS

  • केंद्र सरकार ने बैंकों के चेक को बंद किए जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है
  • गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार फिलहाल ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रही है
  • ट्वीट कर मंत्रालय ने कहा कि सरकार बैंकों के चेकबुक को रद्द किए जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया

Source : News Nation Bureau

finance-ministry note ban Cheque Book Arun Jaitley Cheque Ban
Advertisment
Advertisment
Advertisment