सितंबर में GST कलेक्शन घटकर 93,960 करोड़ रुपए के स्तर पर आ गया. इससे एक माह पहले यानी अगस्त में यह 96,483 करोड़ रुपए था. GST से जुड़े यह आंकड़े वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं.
आंकड़े जारी
मंत्रालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त तक फाइल किए गए जीएसटीआर 3B (बिक्री रिटर्न) की संख्या 67 लाख रही है. जबकि जून महीने में रिटर्न फाइल करने वालों की सख्या 66 लाख थी. अगस्त महीने में प्राप्त हुआ राजस्व जुलाई महीन में मिले 96,483 करोड़ और जून में आए 95,610 करोड़ के राजस्व से कम है. GST कलेक्शन में आई इस गिरावट को स्पष्ट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि 21 जुलाई को GST काउंसिल की ओर से जिन उत्पादों पर कर दरों में कमी की गई थी और संभवत: दाम घटने की उम्मीद में बाजार में उनकी बिक्री कम हो गयी हो जिससे राजस्व वसूली पर असर पड़ा हो.
आंकड़ों पर नजर
सितम्बर में GST कलेक्शन 94,442 करोड़ रुपए
अगस्त में कुल जीएसटी कलेक्शन 93,690 करोड़ रुपए था
केंद्र का सीजीएसटी 15318 करोड़ रुपए
राज्यों का एसजीएसटी 21061 करोड़ रुपए
आईजीएसटी 50070 करोड़ रुपए
आयात से 25308 करोड़ रुपए आया
सेस से 7993 करोड़ रुपए मे मिला, जिसमे आयात से इकट्ठा हुए 769 करोड़ रुपए शामिल है
Source : News Nation Bureau