Advertisment

GST Collection: जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल में 12.4 फीसदी उछाल, सरकारी खजाने में आया इतना पैसा

GST Collection: सरकार ने बुधवार को अप्रैल का जीएसटी कलेक्शन डेटा जारी कर दिया. जिसके मुताबिक, पिछले महीने के जीएसटी कलेक्शन में 12.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
GST collection

GST collection( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

April GST Collection: अप्रैल के महीने में जीएसटी कलेक्शन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते महीने जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड 12.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को सरकार की ओर से सार्वजनिक किए गए अप्रैल के जीएसटी कलेक्शन का डेटा के मुताबिक, अप्रैल महीने में सरकारी खजाने में जीएसटी से कुल 2 लाख 10 हजार करोड़ रुपये पहुंचा. सरकारी डेटा के मुताबिक रिफंड के बाद नेट रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है. जो करीब 17.1 प्रतिशत का है. वहीं नेट रेवेन्यू का डेटा 1.92 लाख करोड़ रुपये हो गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा नामचीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च अभियान जारी

मार्च में इतना हुआ था जीएसटी कलेक्शन

बता दें कि इससे पहले मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन से सरकारी खजाने में मोटी रकम पहुंची थी. बंद हुए वित्त वर्ष में जीएसटी कलेक्शन ने रिकॉर्ड तोड़ा था. मार्च के महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये हो गया था. जो बीते वित्त वर्ष के 12 महीनों में सबसे अधिक था. जो किसी भी महीने के लिए कलेक्शन का अब तक का तीसरा सबसे ऊंचा आंकड़ा था. इसमें सबसे खास बात ये थी कि अब तक का सबसे ऊंचा कलेक्शन बीते वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में दर्ज किया गया था. इस रिकॉर्ड तेजी के साथ ही पिछले वित्त वर्ष में ग्रॉस रेवेन्यू का आंकड़ा 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.

फर्जीवाड़े के विरुद्ध मुहिम चला रही GST

गौरतलब है कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इंटेलिजेंस (DGGI) ने फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ, लंबे समय से अभियान चला हुआ है. इस बीच सूत्रों ने बताया कि डीजीजीआई ने हाल ही में 2,01,931 रुपए की शुल्क चोरी से जुड़े 6,074 मामलों का पता लगाया है. जो डीजीजीआई की ओर से पकड़ी गई शुल्क चोरी की मात्रा की तुलना में हर साल टैक्स लीकेज का पता लगाने में 99 प्रतिशत के भारी इजाफे को दिखाता है.

ये भी पढ़ें: Bomb Threat Today: स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर सामने आया ये कनेक्शन! क्या था मकसद

Business News business news in hindi April GST Collection GST Collection gst collection in april gst collection month wise gst collection year wise GST collection data India
Advertisment
Advertisment
Advertisment