GST Collection: अप्रैल 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह ने रिकॉर्ड कायम किया है. यह संग्रह 1.87 लाख करोड़ रहा है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी. आंकड़ों के अनुसार, जीएसटी कलेक्शन अप्रैल माह में 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा है. ये अब तक का सबसे बड़ा कलेक्शन है. इससे पहले मार्च 2023 में देश का जीएसटी कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये रहा था. बीते साल अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,67,540 करोड़ रुपये तक पहुंचा था. इसके ठीक एक साल पहले के मुकाबले इस साल अप्रैल महीने में जीएसटी कलेक्शन में 19,495 करोड़ ज्यादा हुआ है.
एक वर्ष पहले की तुलना में इस वर्ष जीएसटी संंग्रह में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन 20 अप्रैल 2023 को हुआ. ऐसे में 9.8 लाख लेनदेन के सहारे 68,228 करोड़ रुपये का संग्रह किया.
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खुशखबरी! कम कर दरों के बावजूद बढ़ता कर संग्रह इस बात की सफलता दर्शाता है कि जीएसटी ने एकीकरण और अनुपालन को कैसे बढ़ाया है.
अप्रैल 2023 के माह में 20 अप्रैल 2023 को एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा कर संग्रह है. 20 अप्रैल 2023 को 9.8 लाख लेनदेन के माध्यम से 68,228 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ. बीते वर्ष में एक दिन में सर्वाधिक 9.6 लाख लेनदेन के जरिए 57,846 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है.
Source : News Nation Bureau