GST Collection Of April 2022 Breaks Record: सरकार के खजाने में GST की छप्पर फाड़ कलेक्शन हुई है. इस बार के कलेक्शन से पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रैल 2022 में जीएसटी कलेक्शन से 1,67,540 करोड़ रुपये की राशि सरकार की झोली में आए हैं. बता दें वित्त मंत्रालय ने जीएसीटी की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. इसके साथ ही पुराने सारे रिकॉर्ड्स भी टूट गए हैं. जीएसटी के इस कलेक्शन को वित्त वर्ष की अच्छी शुरूआत माना जा रहा है. पिछले महीने की बात करें तो सरकार की जीएसटी कलेक्शन से 1,42,095 करोड़ रुपये की आय हुई थी. वहीं अप्रैल 2022 में सरकार को इस बार 25 हजार करोड़ का फायदा हुआ है.
सरकार की हुई चांदी, 20 अप्रैल 2022 को आया सबसे ज्यादा पैसा
सरकार की तिजोरी में इस बार पिछले साल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा खजाना आया है. प्रेस विज्ञप्ति में दी गई जानकारी के अनुसार सेंट्रल जीएसटी (CGST) से 33,159 करोड़ रुपये शामिल रहे. स्टेट जीएसटी (SGST) से इस बार 41,793 करोड़ रुपये आए हैं. वस्तुओं और आयात से मिली राशि को जोड़कर आईजीएसटी 81,939 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा.
यह भी पढ़ेंः Debit-Credit Card Holders कृपया ध्यान दें ताकि सेकंडों में खाली ना हो जाए बैंक अकाउंट
व्यापार की गतिविधियों पर कोरोना का प्रभाव पड़ा था, वहीं धीरे- धीरे अब बिजनेस एक्टीविटीज फिर से रिकवर कर रही हैं. वित्त मंत्रालय के अनुसार इस साल मार्च में 7.7 करोड़ रुपये के ई- वे बिल भी जनरेट हुए. इसके साथ ही 20 अप्रैल 2022 को 9.58 लाख ट्रांजेक्शन से सरकार को 57,847 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ. 20 अप्रैल 2022 को हुआ जीएसटी कलेक्शन 1 दिन में होने वाला सबसे ज्यादा जीएसीटी कलेक्शन था.
HIGHLIGHTS
- इस साल मार्च में 7.7 करोड़ रुपये के ई- वे बिल भी जनरेट हुए
- 20 अप्रैल 2022 को जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा था