वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत राजस्व संग्रह अक्टूबर में जहां 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के स्तर पर पहुंच गया था. वहीं, नवंबर में इसमें गिरावट दर्ज की गई है और यह 97,637 करोड़ रुपये रहा है.
नवंबर में जो राजस्व इकट्ठा किया है, वह अक्टूबर में हुए सौदों का है. अक्टूबर (सितंबर में हुए लेन-देन) में जीएसटी राजस्व संग्रह 1,00,710 करोड़ रुपये रहा था.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि कुल 69.6 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न्स 30 नवंबर तक दाखिल किए गए, जिसमें 16,812 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी), 23,070 करोड़ रुपये राज्य जीएसटी (एसजीएसटी), 49,726 करोड़ रुपये एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) और 8,031 करोड़ रुपये सेस के तहत संग्रह किए गए.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'सरकार ने नियमित निपटान के रूप में आईजीएसटी से सीजीएसटी मद में 18,262 करोड़ रुपये और एसजीएसटी मद में 15,704 करोड़ रुपये का निपटान किया है. नवंबर 2018 में नियमित एवं अनंतिम निपटान के बाद केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा अर्जित किया गया कुल राजस्व सीजीएसटी के लिए 35,073 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 38,774 करोड़ रुपये है.'
और पढ़ें: IIP में आई अक्टूबर में जोरदार तेजी, 4.8 फीसदी बढ़ा
बयान में कहा गया कि जीएसटी मुआवजे के रूप में अगस्त-सितंबर 2018 के लिए राज्यों को 11,922 करोड़ रुपये जारी किए गए.
Source : IANS