Advertisment

नवंबर में ₹97,637 करोड़ रहा जीएसटी संग्रह, अक्टूबर में ​था इतना

मंत्रालय ने बयान में कहा कि 30 नवंबर 2018 तक अक्टूबर के लिए कुल 69.6 लाख जीएसटीआर 3B रिटर्न जमा किए गये.अगस्त से सितंबर के दौरान राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में 11,922 करोड़ रुपए जारी किए गये हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
नवंबर में ₹97,637 करोड़ रहा जीएसटी संग्रह, अक्टूबर में ​था इतना

नवंबर में ₹97,637 करोड़ रहा जीएसटी संग्रह ( वित्त मंत्री अरुण जेटली)

Advertisment

सरकार का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये रहा, जबकि अक्टूबर में यह एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर था. वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बयान में कहा कि 30 नवंबर 2018 तक अक्टूबर के लिए कुल 69.6 लाख जीएसटीआर 3B रिटर्न जमा किए गये. अगस्त से सितंबर के दौरान राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में 11,922 करोड़ रुपए जारी किए गये हैं. नवंबर महीने में जीएसटी संग्रह 97,637 करोड़ रुपये रहा. जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 16,812 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 23,070 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 49,726 करोड़ रुपये (आयात से 25,308 करोड़ रुपये का संग्रह शामिल) और उपकर 8,031 करोड़ रुपये रहा. उपकर में 842 करोड़ रुपए आयात पर किया गया संग्रह शामिल है.

नियमित निस्तारण के तहत सरकार ने आईजीएसटी की वसूली में से 18,262 करोड़ रुपए सीजीएसटी (केंद्र सरकार) और 15,704 करोड़ रुपये एसजीएसटी (राज्यों) को दिये. मंत्रालय ने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त किया गया जीएसटी राजस्व नवंबर 2018 में सीजीएसटी (केंद्र) 35,073 करोड़ रुपये और एसजीएसटी(राज्य) 38,774 करोड़ रुपये रहा है. अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़, मई में जीएसटी संग्रह 94,016 करोड़ रुपए, जून में 95,610 करोड़ रुपए, जुलाई में 96,483 करोड़ रुपए, अगस्त में 93,960 करोड़ रुपए, सितंबर में 94,442 करोड़ रुपए और अक्टूबर में 1,00,710 करोड़ रुपए रहा.

और पढ़ें : Home Loan जल्‍द चुकाने के ये हैं 3 आसान तरीके, बैंक भी नहीं बताता है

ईवाई टैक्स पार्टनर के अभिषेक जैन ने जीएसटी संग्रह के आंकड़ों पर कहा, ‘पिछले महीने की तुलना में इस महीने जीएसटी संग्रह घट गया है लेकिन यह साल के औसत मासिक संग्रह से अधिक है. औसत संग्रह में यह वृद्धि दर्शाती है कि एक लाख करोड़ रुपए का नियमित मासिक संग्रह का लक्ष्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है.’ गौरतलब है कि सरकार हर महीने एक लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Source : PTI

Modi Government Business News GST Gst cut
Advertisment
Advertisment