Advertisment

GST का असर: सीए ने बढ़ाई फीस, 30% का किया इज़ाफा

एक देश एक कर देशभर में लागू हो गया है लेकिन इसी के साथ शुरू हो गई है नई समस्या। नए टैक्स की बारीकियों को सीखना और समझना।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
GST का असर: सीए ने बढ़ाई फीस, 30% का किया इज़ाफा

सीए प्रतीकात्मक

Advertisment

एक देश एक कर देशभर में लागू हो गया है लेकिन इसी के साथ शुरू हो गई है नई समस्या। नए टैक्स की बारिकियों को सीखना और समझना। इस मौके की नज़ाकत को देखते हुए चार्टेड एकाउंटेट बहती गंगा में हाथ धोने का मौका नहीं छोड़ना चाहते और इसी के चलते तमाम चार्टेड एकाउंटेंट्स ने अपनी फीस में 30 फीसदी का इज़ाफा कर दिया है।

सीए छोटे कारोबारियों ने 15 फीसदी ज़्यादा रकम और बड़े कारोबारियों से 30 फीसदी तक की बढ़ी हुई फीस चार्ज कर रहे हैं। अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विरेन शाह ने कहा कि क्योंकि लोगों को अभी इस सिस्टम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए वह इनके जानकारों के पास जा रहे हैं। लेकिन सीए और टैक्स मामलों से जुड़े जानकारों के फीस में बढ़ोतरी होने से कारोबारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

और पढ़ेंः GST नेटवर्क पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है बेहद आसान, जानें कैसे

ICAI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, GST के लागू होने से सीए की फीस में लगभग 15,000 करोड़ रुपये तक की बढ़ोतरी आएगी। बता दें कि देशभर में लगभग 3 लाख सीए हैं, वहीं इसके अलावा 1.5 लाख ऐसे लोग हैं जो टैक्स के जानकार हैं।

GST लागू होने के बाद रिटर्न्स भरने के कई तरीकों में बदलाव आया है, जो कि अभी कुछ ही लोगों के समझ में आया है हालांकि सरकार का दावा है कि इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन बावजूद इसके लोग बिना किसी सलाहकार के इसे समझने में मुश्किलों का सामना कर रहे है।

और पढ़ेंः GST को शेयर बाज़ार का सलाम, सेंसेक्स 300 अंक ऊपर तो निफ्टी 9600 पार

Source : News Nation Bureau

One Nation One Tax GST impact chartered accountant hike fees
Advertisment
Advertisment