जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, ई-वे बिल और कर चोरी पर रोक के लिए होगी बात

जीएसटी परिषद की ई-वे बिल और कर चोरी के तरीकों को काबू करने के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को बैठक है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जीएसटी काउंसिल की बैठक आज, ई-वे बिल और कर चोरी पर रोक के लिए होगी बात

जीएसटी काउंसिल की बैठक कल (फाइल फोटो)

Advertisment

जीएसटी परिषद की ई-वे बिल और कर चोरी के तरीकों को काबू करने के प्रयासों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को बैठक है।

वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक का मकसद सिस्टम में मौजूद गैप को कम करना और जानबूझकर की जा रही कर चोरी रोकने के बारे में विचार करना है।

इस बैठक को इसीलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि अक्टूबर महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में 12,000 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा हुआ है और कर चोरी इसका प्रमुख कारण माना जा रहा है।

यह जीएसटी काउंसिल की 24वीं बैठक होगी। इससे पहले नवंबर में जीएसटी की बैठक गुवाहाटी में हुई थी जहां 178 उत्पादों की कर दर में कटौती की गई थी। 

मेक इन इंडिया को मिली ताकत, मोबाइल और माइक्रोवेव की कस्टम ड्यूटी में इजाफा

इससे पहले एक बैठक में, परिषद ने फैसला किया था कि जीएसटी नेटवर्क पोर्टल पर ई-वे बिल (एक इलेक्ट्रोनिक डॉक्यूमेंट जेनरेटेड बिल) उपलब्ध कराया जाएगा जो कि शुरू में 1 जनवरी से और बाद में राष्ट्रव्यापी रुप से 1 अप्रैल से जारी कर दिया जाएगा।

हालांकि इसे शुरू करने की समयसीमा और बीते महीने (अक्टूबर) हुए राजस्व में कमी की समीक्षा करने की ज़रुरत है। अक्टूबर में जीएसटी के तहत राजस्व 83,346 करोड़ रुपये रहा जो कि 1 जुलाई से लागू किए गए जीएसटी के बाद तीन महीनों में सबसे कम था।

यह सितंबर के जीएसटी के राजस्व आंकड़े (95,131 करोड़ रुपये) से भी कम था। वित्त मंत्री जेटली ने गुरुवार को कहा था कि परिषद ने कर चोरी को रोकने के लिए ई-वे बिल के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

जीएसटी के तहत पंजीकृत 35 फीसदी व्यवसाय कर नहीं देते: जेटली

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि परिषद ने पहले ही ई-वे बिल के लिे लिए समयसारिणी तैयार कर ली है। जो कि कर एकत्र करने में मदद करेगी।' सूत्रों के अलावा, कल होने वाली बैठक में काउंसिल इन्वायस मैचिंग पर भी विचार कर सकती है।

एक ई-वे बिल 50,000 रुपये से ज़्यादा के सामान के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ज़रुरी होता है। अगर किसी सामान को राज्य की सीमा के अंदर 10 किमी तक के लिए ट्रांसपोर्ट किया जा रहा हो तो व्यापारी को पोर्टल पर जानकारियां देने की ज़रुरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: TRP Ratings: 'कुमकुम' और 'कुंडली भाग्य' ने मारी बाजी, जानें बिग बॉस है कितने नंबर पर

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

HIGHLIGHTS

  • जीएसटी परिषद की 24वीं बैठक कल 
  • ई-वे बिल और कर चोरी के तरीकों को रोकने पर होगी चर्चा
  • वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी बैठक

Source : News Nation Bureau

Tax Evasion E way bill gst council Arun Jaitley
Advertisment
Advertisment
Advertisment